Khairagarh Congress खैरागढ़ जिले में कांग्रेस संगठन की पहली बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ की प्रस्तुति

Khairagarh Congress

Khairagarh Congress खैरागढ़ जिले में कांग्रेस संगठन की पहली बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ की प्रस्तुति

Khairagarh Congress राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अपनी टीम के साथ नवनियुक्त खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पहली बैठक में शामिल हुए। गौरतलब है कि राजनांदगांव कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी खैरागढ़ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा तक है, खैरागढ़ उप चुनाव में व्यापार प्रकोष्ठ ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जी-जान से मेहनत की थी।

Khairagarh Congress ग्रामीण कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ कांग्रेस संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रहा है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उक्त कार्यक्रम के बाद केसीजी जिले का दौरा कर छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापरियों से मुलाकात कर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की धरातल में किये जा रहे काम, योजनाओं से अवगत कराया व खैरागढ़ नये जिले में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ की गठन व जिले के अंतिम छोर के कांग्रेस समर्थित व्यापारियों को कांग्रेस व्यापार संगठन के माध्यम से कांग्रेस में जोड़ने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई।

Khairagarh Congress छुईखदान में दो कार्यक्रम आयोजित थे। कांग्रेस संगठन की बैठक एवं नए जिले की विधायक यशोदा वर्मा द्वारा दिपावाली मिलन, कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के प्रशासक किसानों के हितैषी नवाज भाई ने कहा कार्यकर्ता ही कांग्रेस की पहचान है, जो निगरानी समिति बनाई गई है, उसे किसान सेवा समिति रखने पर जोर दिया।

जिला प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाए, आने वाले विधानसभा की तैयारी आज से ही करनी होगी।

Khairagarh Congress उक्त जिले के प्रभारी अरुण सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष पदम् सिंह कोठारी के नेतृत्व में जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफजल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि गौतम चंद जैन, उपाध्यक्ष खिलेश्वर पाल, उपाध्यक्ष मो. सफदर खान, ब्लाक अध्यक्ष हुकुमचंद मोहोबिया, सचिव सतीश कोठारी, व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी प्रवक्ता ढालेश्वर देवांगन ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU