Kedarnath Dham 40 लाख श्रद्धालु पहुंचे चारधाम : धामी

Kedarnath Dham

Kedarnath Dham केदारनाथ धाम की पावन भूमि से की गयी मोदी की घोषणा सार्थक

Kedarnath Dham चंपावत/नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ धाम की पावन भूमि से की गयी घोषणा सार्थक हो रही है और इस वर्ष चार धाम यात्रा में अभी तक 40 लाख श्रद्धालु पहुँच चुके हैं।

Kedarnath Dham चंपावत जनपद के दौरे पर आये श्री धामी ने शनिवार को टनकपुर स्थित बीआरओ के हीरक परियोजना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का है और आज उनका कथन सही साबित हो रहा है इस वर्ष अभी तक 40 लाख श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं यह श्रद्धालुओं की पंजीकृत संख्या है। कावड़ यात्रा के दौरान भी करीब चार करोड़ कांवड़ शिव भक्त उत्तराखंड पधारे थे।

Kedarnath Dham  इस मौके पर उन्होंने बीआरओ की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि बीआरओ राष्ट्र निर्माण के कार्य में कर्मयोगी की तरह अपना योगदान दे रहा है। कठिन परिस्थितियों में भी बीआरओ के जवान हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि मिलम, जोहार, दारमा एवं व्यास घाटी इसका उदाहरण है।

Kedarnath Dham  उन्होंने कहा कुमाऊं मंडल में जिस प्रकार बीआरओ हीरक परियोजना पर काम कर रहा है, हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि कुमाऊं क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रमुख एवं पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे, जिसके लिए मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमायूं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने की योजना है। इन मंदिरों को जोड़ने वाले मार्गों का विस्तार किया जाएगा।

Kedarnath Dham  उन्होंने कहा हमारी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल को जोड़ने का कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत चमोली से पिथौरागढ़ के सीमांत मुनस्यारी को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य चल रहा है।

चंपावत दौरे पर मुख्यमंत्री ने आज जिला प्रशासन एवं सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में टनकपुर के डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में वृहद रोजगार मेले में भी प्रतिभाग किया और मेले का शुभारंभ किया। रोजगार मेले में उत्तराखण्ड के सिडकुल पन्तनगर, सितारगंज, खटीमा, काशीपुर तथा दिल्ली की 35 औद्योगिक इकाइयों ने प्रतिभाग किया और 627 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हेतु चयन किया गया। चंपावत दौरे पर मुख्यमंत्री ने 81.17 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा,अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखंड कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, प्रदेश महामंत्री भाजपा विकास शर्मा, समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU