Kavad Yatra : कावड़ यात्रा के दौरान शहर के खरसिया रोड एवं रामानुजगंज रोड में आवागमन पर जारी होगा प्रतिबन्ध।

Kavad Yatra

हिंगोरा सिंह

Kavad Yatra कावड़ यात्रा को सुगम बनाने एवं दुर्घटनाओ को रोकने भारी वाहनो के आगमन एवं निकासी पर प्रतिबन्ध की समय सीमा किये गए जारी।
भारी वाहनो के संचालको को उक्त दिनांक एवं समय मे अपने वाहनों को कावड़ यात्रा रूट मे ना भेजेंने जारी की गई अपील।

Kavad Yatra अंबिकापुर,सरगुजा ! जिले मे कावड़ यात्रा के दौरान शंकरघाट मंदिर से लेकर लुचकी घाट, चेंद्रा, रघुनाथपुर, बतौली, एवं आगामी रूट मे आमनागरिकों की भारी भीड़ एवं यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आगामी कावड़ यात्रा के दौरान शहर मे भारी वाहनों के आगमन एवं निकासी पर पूर्ण प्रतिबन्ध जारी कर सुगम यातायात की व्यवस्था आमनागरिकों को प्रदान करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

 

Kisan Congress : किसान कांग्रेस ने फूंका बिगुल, पेंडरवानी में जुटे कांग्रेसियों ने किया शंखनाद 

 

इसी क्रम मे सरगुजा पुलिस द्वारा भारी वाहनो के आवागमन के दबाव से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए शंकरघाट रामानुजगंज रोड मे भारी वाहनों के प्रवेश एवं निकासी के लिए दिनांक 12/07/23 के शाम 4:00 बजे से लेकर 13/07/23 के सुबह 8:00 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्ध करने के निर्देश यातायात शाखा एवं सम्बंधित अधिकारियो/कर्मचारियों को दिए गए हैं, एवं रामानुनगंज रोड के साथ रामानुजगंज चौक/बंगाली चौक से लेकर खरसिया नाका तक भी इस अवधि मे भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध जारी रहेगा, खरसिया रोड मे भारी वाहनों के आवागमन एवं निकासी पर दिनांक 12/07/23 के शाम 4:00 बजे से लेकर 14/07/23 के सुबह 8:00 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्ध जारी रहेगा, इस रूट मे चलने वाले भारी वाहन उक्त दिनांक एवं समय तक कावड़ यात्रा के दौरान इस मार्ग मे नही चलेंगे, जिससे कावड़ यात्रा के दौरान यातायात की प्रभावी व्यवस्था बनाई जा सके एवं वाहन दुर्घटनाओ से किसी भी प्रकार की जनहानि होने से बचाया जा सके।

 

सरगुजा पुलिस भारी वाहनों के संचालको से अपील करती हैं दिए गए दिनांक एवं समय के दौरान अपने वाहनों को उक्त रूट मे ना भेजे जिससे कावड़ यात्रा की व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने मे वाहन संचालक सरगुजा पुलिस की मदद करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU