Kasturba Gandhi Residential School : कस्तूरबा विद्यालय में गंदगी देख नाराज हुईं सहायक संचालक, छात्राओं की हाजिरजवाबी से बेहद प्रभावित

Kasturba Gandhi Residential School :

Kasturba Gandhi Residential School सफाई को लेकर जताई नाराजगी, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

Kasturba Gandhi Residential School जगदलपुर। विकासखंड बस्तर के टाकरागुड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गंदगी का आलम देख शिक्षा विभाग की सहायक संचालक मधु वर्मा बेहद नाराज हो गईं। वहीं वे गंदगी के बीच रहकर पढ़ाई कर रही छात्राओं की हाजिरजवाबी से प्रभावित भी हुईं।

सहायक संचालक शिक्षा मधु वर्मा ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल बच्चों से शैक्षिक स्तर को लेकर चर्चा की, बल्कि विद्यालय के चप्पे चप्पे का निरीक्षण भी किया। बच्चों से वर्मा ने अनेक सवाल पूछे। बच्चों की हाजिरजवाबी से वे काफी प्रभावित नजर आईं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय परिसर के शौचालय में साफ-सफाई का अभाव देखा।

साथ ही बाहर से आने वाली पानी की बौछार से बचाने के लिए कक्ष में इंतजाम कमी पाई गई। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ तीन शिक्षिकाओं में एक अवकाश पर थी। संस्था की दर्ज संख्या 100 में से 85 छात्राएं ही उपस्थित पाई गईं।

वर्मा ने अधीक्षिका से नियमित रूप से पालकों से संपर्क बनाए रखकर सभी छात्राओं को छात्रावास में जल्द से जल्द उपस्थित कराने का निर्देश दिया।

Zee Foundation : जी फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों को दी गई सामग्री

उन्होंने कहा कि कक्षाओं का नियमित संचालन हो रहा है। ऐसे में अगर छात्राएं अनुपस्थित रहेंगी, तो उनकी पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा, बस्तर विकास प्राधिकरण की नोडल अधिकारी सुमित्रा बघेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार देवांगन, बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर, मध्यान्ह भोजन योजना के नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी, अधीक्षिका दीप्तिमणि नेताम, अनिता ध्रुव, मनीषा बघेल व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU