Kasdol Traffic Police : कसडोल की सड़कों पर तैनात यातायात पुलिस,अब लगेगी सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम

Kasdol Traffic Police :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Kasdol Traffic Police कसडोल में यातायात पुलिस पदस्थ

 

Kasdol Traffic Police बलौदाबाजार/ कसडोल !  जिला के कसडोल नगर पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130बी में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने शुक्रवार को लंबे समय से की जा रही मांग यातायात पुलिस को कसडोल की सड़कों पर तैनात कर दिया है।

बीते दिवस ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने ट्रैफिक पुलिस की पदस्थापना किया था, जिसके बाद दुर्घटना सहित ट्रैफिक की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए थाना परिसर में ही यातायात पुलिस चौकी की शुरुआत की गई है।

शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर कसडोल पहुँचकर यातायात का मुआयना कर यातायात में पदस्थ पुलिसकर्मियों को दुर्घटनाओं में लगाम लगाने की सीख दी।

इस दौरान कुजूर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी के संवेदनशील जगह हड़हा चौक पहुँचकर तेज रफ्तार वाहन चालकों को धीमी रफ्तार से वाहन चलाने की समझाइश दी । वाहन की रफ्तार कंट्रोल नही करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

आपको बता दें कि लगातार नगर के हड़हा चौक, दर्रा सहित अन्य जगहों पर बेलगाम और नौसिखिए वाहन चालकों द्वारा अनियंत्रित वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है , जिस पर लगातार लोग असमय काल के गाल में समा रहे है।

चर्चा के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश और आमजनों की मांग पर यातायात को सुदृढ़ करने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों की पदस्थापना की गई है।

लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग में हादसा बढ़ रहा है, भारी वाहनों को अनियंत्रित व तेज रफ्तार से दौड़ा रहे है, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही है !
अब यातायात पुलिस की पदस्थापना से आमजनों को बेलागम वाहनों से राहत मिल सकेगी । अनियंत्रित वाहन चलाने सहित कोई भी सूचना मिलती है तो यातायात पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

Congress Sankalp Yatra : कांग्रेस के संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा नेता संजय पाण्डेय ने कसा तंज

वर्तमान में कसडोल नगर में प्रारंभ किए गए यातायात व्यवस्था में सहायक उपनिरीक्षक जनक राम वर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए 01 प्रधान आरक्षक एवं 04 आरक्षक सहित कुल 06 की संख्या में यातायात पुलिस बल की पदस्थापना की गई है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU