kasdol news update : एक नाली को दूसरी नाली से जोड़ने के लिए पड़ोसी ने खोदा गड्ढा , तो हुआ विवाद

kasdol news update :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol news update दूषित हो रहा जल स्रोत , फैल रही बीमारियां

 

kasdol news update कसडोल !  कसडोल ग्राम पंचायत का उन्नयन कर, नगर पंचायत बनाया गया ताकि विकास कार्यों को गति मिले पर हो रहा है इसका बिल्कुल उलट ! पंच पार्षद कहलाने लगे , सरपंच अध्यक्ष ! पर समस्याएं जस की तस है !

किसी भी गांव या नगर पंचायत की उन्नति में वहां की साफ-सुथरी सड़कें , साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था का बहुत बड़ा योगदान होता है !

कसडोल नगर पंचायत की उन्नति के लिए आम जनता ने , कांग्रेस पार्टी और भाजपा पार्टी के लोगों को अलग-अलग समय में कसडोल नगर पंचायत में बिठाया ! वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार है और कसडोल नगर पंचायत में भी कांग्रेस पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष है
जिसे आजकल बोलचाल की भाषा में डबल इंजन की सरकार कहा जा रहा है !

शासन से कसडोल नगर पंचायत के विकास के लिए भरपूर राशि उपलब्ध कराई जा रही है ! इसके बावजूद लोगों की समस्याएं , दूर होने का नाम नहीं ले रही है !

जब कसडोल नगर पंचायत में नाली बनाने के लिए , लोगों के घरों के सामने गड्ढा खोदा जाता है तो कहीं अत्यधिक गड्ढा कर दिया जाता है कहीं कम ! इससे नाली बनाने वाले ठेकेदार को पानी का बहाव बनाने में असुविधा होती है और वह अपना कार्य जैसे तैसे पूरा कर अपना पेमेंट प्राप्त का पल्ला झाड़ लेता है !

ताजा मामला बलार रोड, वार्ड क्रमांक 8 में दो पड़ोसियों में नाली को लेकर उपजे विवाद का है ! नाली में जमा गंदा पानी आगे नहीं बहने से, एक पड़ोसी ने गंदे पानी को बहाने के लिए, दूसरे पड़ोसी के घर के पास से गुजर रही नाली में , अपने घर के सामने से गुजरने वाली नाली को जोड़ने के लिए गड्ढा खोद देता है !

यहां समस्या यह बतलाई जा रही है कि नाली में बहाव नहीं होने व जगह – जगह से टूटे होने की वजह से बारिश तथा घरों के निकले गंदे पानी , खाली जमीन पर जमा हो रहा है और यही गंदा पानी ….घर के कुंआ , बोर तथा खेतों में जा रहा है जिससे काफी गंदगी फैल रही है तथा मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं ! नाली के गंदा पानी का जल स्रोत में मिल जाने से पीने का पानी की समस्या भी हो रहा है और साथ ही फसलें भी बर्बाद हो रही है !

अभी हाल ही बतलाया जा रहा है कि खाली जमीन में पानी भरने से तीन घरों की दीवारें गिर चुकी है !
इस विषय में विगत कुछ समय पूर्व कसडोल नगर पंचायत के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद से शिकायत भी की जा चुकी है !

वार्ड वासियों का कहना है कि हर बार अध्यक्ष और पार्षद द्वारा बोल दिया जाता है कि नाली बनवाएंगे लेकिन अभी तक यह समस्या हल नहीं की जा सकी है जो कि अब दो पड़ोसियों में वाद विवाद का विषय बनते जा रहा है।

Actress jhanvi kapoor : किलर स्माइल से जाह्नवी कपूर ने लूटी महफिल

नाली निर्माण के लिए 16 मार्च 2020 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी , कसडोल नगर पंचायत को पत्र लिखा जा चुका है ! अभी वर्तमान में नाली सफाई के लिए भी पत्र लिखा गया है !
रूपचंद साहू , पार्षद, वार्ड क्रमांक 8 बलार रोड ,कसडोल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU