kasdol news : पुलिस कर्मियों पर रुपये लेने का आरोप….जाने पूरा मामला

kasdol news : पुलिस कर्मियों पर रुपये लेने का आरोप....जाने पूरा मामला

kasdol news : पुलिस कर्मियों पर रुपये लेने का आरोप….जाने पूरा मामला

 

एसपी से शिकायत : पीड़ित के बेटे से 10 पौवा अंग्रेजी शराब के मामले में लिया गया साठ हजार रुपये

भुवनेश्वर प्रसाद साहू, कसडोल समाचार

kasdol news : पुलिस थाना कसडोल में पदस्थ पुलिस कर्मियों पर लगातार रुपये लेने का आरोप लग रहा है ! अभी पुराना मामला शांति नहीं हुआ था कि अब एक और शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के पास पहुंची है ! इधर संवेदनशील एसएसपी भी अब पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं !

CG Rajnandgaon : खूंखार जानवर ने नोंच-नोंच कर ले ली युवक की जान, तीज के दिन ही उजड़ गया महिला का सुहाग…पढ़े पूरी स्टोरी

kasdol news : आपको बतला दें कि अब कसडोल पुलिस के दो सिपाहियों के ऊपर रुपये लेकर भी मामला कायम करने की शिकायत की गई है ! दरअसल अंवराई निवासी पीड़ित कंसराम देवदास ने बताया कि विगत 14 मई 2023 को उनके घर में जन्मोत्सव का कार्यक्रम हो रहा था ! इसी दौरान खुशी के मौके पर कई स्वजन घर में इकट्ठा हुए थे !

उसका पुत्र सिद्धेश्वर प्रसाद देवदास खुशी मनाने के लिए , मेहमानों के लिए 10 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब दुकान से घर ला रहा था ! इसी बीच कसडोल पुलिस थाना में पूर्व पदस्थ आरक्षक अनुराग कोसरिया और शैलेंद्र बंजारे दोनों पुलिस कर्मियों ने बेटे को रोककर गाली गलौज देते हुए डरा-धमका कर जेल भेजने की बात कह कर रुपयों की उगाही की !

Mekahara Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेकाहारा रायपुर के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के हितग्राहियों द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में हए शामिल

पीड़ित की मानें… तो पुलिस कर्मी अनुराग कोसरिया ने मामले को
रफा- दफा करने की बात कह कर रूपयों की मांग करने लगे जिससे पुत्र ने मुझे फोन लगाकर पूरी बात बदलते हुए बगार के आगे तालाब के पास बुलवाया ! इस दौरान दस हज़ार रुपए रखा था लेकिन दोनों पुलिस कर्मियों ने साठ हजार रुपए की मांग करने लगे ! इसके बाद फिर अपने दोस्त संतोष पटेल अवराई के पास जाकर दस हजार रूपए और लाया !

डर के कारण बीस हजार रुपए नगद और बीस हजार रुपए अपने दामाद डिगेश चौहान के मोबाइल से फोन पे पर एक लवन के युवराज मोबाइल शॉप के नंबर 9977681241 पर कराया गया ! लेकिन अनुराग कोसरिया और शैलेंद्र बंजारे द्वारा रुपए लेने के बाद भी , पुत्र के नाम से आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर दिया गया जिसकी कोई जानकारी उसे उस समय नहीं दी गई !

पूर्व में कसडोल पुलिस थाना के दो पुलिस कर्मियों की पीड़ितों से रुपये लेने की शिकायत मिला था जिस पर दोनों आरक्षकों को लाईन अटैच कर दिया गया है ! इसके अलावा आरक्षक शैलेंद्र बंजारे के खिलाफ जांच हो रही है ! अभी एक नया आवेदन भी मिला है साथ ही गांव के लोग भी शिकायत किये हैं ! जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी !

जांच में होगा पर्दाफाश

कसडोल पुलिस की कार्यप्रणाली अब संदेहों के घेरे में नजर आ रही है ! इधर सूत्रों का कहना है कि लगातार हो रही अवैध वसूली के अलावा कसडोल पुलिस थाना में प्रभार संभाल चुके तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा नाबालिक युवती और युवक से हुई सौदेबाजी की भी जांच एसएसपी की टीम कर रही है ! आपको बतला दें कि एसएसपी की टीम बीते माह हुई लाखों रुपए की अवैध सौदेबाजी और वसूली की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबूत को खंगाल रही है ! जिससे यह पता चल सके कि लगातार कसडोल पुलिस थाना के अतंर्गत , किसकी सरपरस्ती में अवैध कार्यों को संरक्षण और उगाही का काम किया जा रहा है ! वहीं अपने बचाव के लिए बलि के बकरा का भी सहारा लेने की तैयारी है ! बहरहाल अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इन कार्यों में कौन-कौन शामिल रहे और कार्यवाही किस पर होती है ?

3 माह बाद चालान पेश होने पर हुई जानकारी

3 माह बाद जब अदालत में चालान पेश हुआ तब जानकारी हुआ ! पीड़ित कंसराम देवदास ने घूसखोर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है ! अब पूरे मामले में जहां एक तरफ पीड़ित ने फोन पे में लिए व्यक्ति की जांच की मांग की है तो वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि आखिर इनके द्वारा कितने लोगों से ऐसे रुपए उक्त मोबाइल नंबर पर फोन पे के जरिए लिए गए होंगे , यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा !

दीपक झा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
बलौदाबाजार-भाटापारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU