(Kasdol News) स्कूल परिसर में पीडीएस भवन के निर्माण पर ग्रामीणों का विरोध , बलौदाबाजार जिलाधीश से लगाईं गुहार

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

(Kasdol News) शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्कूल परिसर में पीडीएस भवन के निर्माण पर ग्रामीणों ने रोक लगाने की मांग 

कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने जानबूझकर की है भूमि पूजन

 

(Kasdol News) कसडोल . बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगार ( बोरसी ) में विगत दिनों कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन की थी , जिसका ग्रामीणजनों द्वारा अब ….भवन निर्माण स्थल को लेकर विरोध पर उतर आए हैं !
(Kasdol News) ग्राम प्रबंधन समिति बगार ( बोरसी ) की अगुवाई में ग्रामीणों नें उक्त पीडीएस दुकान के भवन निर्माण को तत्काल बंद कर अन्यत्र निर्माण कराए जाने की मांग बलौदाबाजार जिलाधीश महोदय से की है साथ ही माननीय मुख्यमंत्री , सहकारिता मंत्री , मुख्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भी प्रतिलिपि प्रेषित की है !

ग्रामीणजनों का कहना कि ग्राम पंचायत बगार ( बोरसी ) में माननीय कसडोल विधायक एवम् संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2023 को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्कूल परिसर में ही पीडीएस भवन हेतु भूमि पूजन किया गया था ! जिसे लेकर अब ग्राम पंचायत बगार ( बोरसी ) के ग्रामीणजनों को आपत्ति है !
ग्रामीणजनों का कहना है कि हमें ग्राम के विकास पर आपत्ति नहीं है और ना ही हम लोगों द्वारा कभी भी विकास के कार्यों का विरोध किया गया है !

(Kasdol News) अब चूंकि बात विद्यार्थियों के हित की है , विद्यालय जो कि चारों तरफ से अहाता निर्माण से सुसज्जित है ! जहां हमारे बच्चे विद्या अध्ययन हेतु जाते हैं और यदि उस विद्यालय परिसर के अंदर पीडीएस भवन का निर्माण किया जाता है तो विद्यार्थियों की शिक्षा अध्ययन प्रभावित होगी और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा !

शिक्षकों को भी शिक्षकीय कार्यों को सुचारु रुप से संचालित करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा! क्योंकि जिस पीडीएस भवन निर्माण के लिए , भूमि पूजन कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के द्वारा 17 जनवरी 2023 को किया गया है , वह भवन आम जनता से संबंधित होने के कारण , स्कूल के अंदर लोगों का आना जाना लगा रहेगा !

(Kasdol News) इससे विद्याध्ययनरत बच्चों पर मानसिक दबाव बढे़गा ! जिससे उनकी शिक्षा का स्तर कमजोर होने की संभावना है !
ग्राम पंचायत बगार ( बोरसी ) के कुछ लोगों द्वारा स्कूल के आसपास की खाली जगह को कब्जा कर निजी स्वार्थ के लिए उपयोग में लाया जा रहा है ! इन अवैध कब्जों को हटाकर पीडीएस भवन का निर्माण करवाया जा सकता है ! ग्रामीणजनों द्वारा ग्रामसभा के माध्यम से पीडीएस भवन निर्माण के लिए पूर्व में ही जमीन को चिन्हांकित किया जा चुका है !
गौर करने वाली बात यह कि कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने भी ध्यान दिए बगैर स्कूल परिसर के अंदर ही पीडीएस भवन हेतु आनन-फानन में भूमि पूजन कर दी जिसका ग्रामीणजनों द्वारा विद्यार्थियों के हित में अब विरोध करना पड़ रहा है !

(Kasdol News) वास्तव में स्कूल परिसर के अंदर पीडीएस भवन का निर्माण कराया जाना कदापि उचित प्रतीत नहीं हो रहा है !
ग्राम पंचायत बगार ( बोरसी ) के एक वरिष्ठ नागरिक का कहना है कि आनन-फानन में स्कूल परिसर के अंदर पीडीएस भवन निर्माण के लिए किए गए भूमि पूजन को निरस्त किया जाए और ग्राम सभा द्वारा चयनित / चिन्हांकित भूमि पर पीडीएस भवन का निर्माण कराया जाए जिस पर किसी भी ग्रामीणजनों को कोई आपत्ति नहीं होगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU