kasdol latest news : तहसील साहू संघ की बैठक में कसडोल विधानसभा से कांग्रेस या भाजपा प्रत्याशी साहू हो : सुनील साहू

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol latest news : कसडोल विधानसभा साहू बाहुल्य क्षेत्र है

 

 

kasdol latest news : कसडोल  !  आज दिनांक 10 सितम्बर कसडोल नगर के साहू समाज भवन में साहू समाज का सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें साहू समाज के वरिष्ठ समाज सेवी स्व. श्री राजकुमार साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके समाजिक विचारो को राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए साहू समाज के समस्त पदाधिकारीगण की उप‌स्थिति में सामाजिक एवं राजनैतिक संगोष्टी का आयोजन किया गया।

चूँकि कसडोल विधानसभा में साहू समाज की बहुलता को देखते हुए कसडोल विधानसभा से साहू समाज के स्थानीय व्यक्ति को प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों से प्रत्याशी बनाए जाने कि प्रमुखता से माँग की गई।

विदित हो कि कसडोल विधानसभा में लगभग एक लाख साहू समाज के मतदाता है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा साहू समाज का सम्मान करते हुए समाज से अपना प्रत्याशी बनाया था जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी से साहू समाज के प्रत्याशी 50 हजार से अधिक मतों से विजयी हुई थी । चूंकि अभी तक भाजपा पार्टी से कसडोल विधानसभा में साहू समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है। भाजपा पार्टी में भी हमारे समाज के वरिष्ठजन प्रतिनिधित्व कर रहे है। इसलिए साहू समाज का मांग है आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी से स्थानीय साहू समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिले।

 

आज के बैठक में प्रमुखरूप से सुनील साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार, मनीराम साहू जिला उपाध्यक्ष, गरीबदास साहू जिला संयोजक साहित्य प्रकोष्ठ, महेंद्र साहू कसडोल तहसील अध्यक्ष, सुशील साहू लवन तहसील अध्यक्ष, शनिराम साहू बिलाईगढ़ तहसील अध्यक्ष, शैलेष साहू तहसील सचिव, सुरेंद्र साहू, श्रीमती नीलू साहू, धनेश साहू,  पुष्पा साहू जिलाउपाध्यक्ष सारंगढ़,  संतोषी तहसील उपाध्यक्ष बिलाईगढ़, गुनीराम साहू कसडोल परिक्षेत्र अध्यक्ष, गोपाल साहू सचिव, गणेश साहू, श्रीमती निर्मला साहू नगर उपाध्यक्ष, यशोदा बाई साहू नगर उपाध्यक्ष, सीतादेवी साहू, डॉ रामकुमार साहू, गोटीलाल साहू, शांति कुमार साहू, भरत साहू, शिवकुमार साहू, बगसराम साहू, तुमनाथ साहू, भगवत प्रसाद साहू, पुनीराम साहू, छेदी साहू, पुरुषोत्तम साहू, संतोष कुमार साहू, चन्द्रशेखर साहू, संतराम साहू, खिकराम साहू, भोजराम साहू सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी सहित साहू समाज स्वजाति जन उपस्थित रहे।

साहू समाज कि बहुलता है जिसे देखते हुए समस्त पदाधिकारीगण ने सर्व सम्मति से प्रताव पारित कर सभी राष्ट्रीय पार्टी से साहू समाज से प्रत्याशी बनाने कि मांग कि है।

Jagdalpur latest news : कांग्रेस ने बस्तर के हालात बदल दिए, परिवर्तन यात्रा की जरूरत नहीं है- दीपक बैज
महेंद्र साहू
अध्यक्ष तहसील साहू संघ कसडोल

कसडोल विधानसभा के इतिहास में अभी तक , भाजपा ने साहू समाज से एक भी प्रत्याशी घोषित नही किया है अगर इस बार भाजपा साहू समाज से प्रत्याशी घोषित करता है तो निश्चित ही भाजपा को फायदा होगा।

सुशील साहू
अध्यक्ष तहसील साहू संघ लवन

आज अगर स्वर्गीय श्री राजकुमार साहू जीवित होते तो निश्चय ही वे भारतीय जनता पार्टी से साहू समाज के प्रत्याशी होते ! फिर भी वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए साहू समाज से महिला प्रत्याशी को टिकट देना उचित प्रतीत हो रहा है !

भुवनेश्वर प्रसाद साहू , आज की जनधारा संवाददाता कसडोल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU