kasdol latest news : बहनों की आजीवन रक्षा करने का संकल्प : अटूट बंधन व स्नेह का पर्व रक्षाबंधन पर दिखा उत्साह

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol latest news :अटूट बंधन व स्नेह का पर्व रक्षाबंधन पर दिखा उत्साह

 

 

kasdol latest news : कसडोल  !  भाई बहन के अटूट बंधन व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया ! बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की !

भाइयों ने भी अपनी बहनों की आजीवन रक्षा करने का संकल्प लिया ! बुधवार की सुबह होते ही लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई ! मिठाइयों और राखियों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जमा रही ! भाइयों ने भी अपनी बहन को उपहार देकर अपना फर्ज निभाया! दूर रहने वाली बहनों ने अपने भाइयों को ऑनलाइन और ऑफलाइन राखी भेजी ! वहीं महंगाई पर पूरी तरह रक्षाबंधन का त्यौहार फीका रहा ऐसा कहना है भरत लाल और विष्णु साहू का !

kasdol latest news : कसडोल नगर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग से मनाया गया ! हालांकि सुबह से ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधना शुरू कर दिया था ! अधिकांश लोगों ने पंडितों के अनुसार सुबह 10 से 11 बजे और दोपहर डेढ़ बजे से शाम तक के शुभ मुहूर्त के अनुसार ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधी ! रक्षाबंधन का त्यौहार बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया !

बहन भाई के प्रतीक इस त्यौहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी ! बुधवार की सुबह लोग स्नान कर देवी -देवताओं की पूजा अर्चना की !
इसके बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दुख में साथ निभाने का वचन भाइयों से लिया !

 

वही भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाना का वादा किया ! इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा ! घर के बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया , दोपहर में अधिकांश बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी सजाई और उपहार पाकर अपनों के साथ खुशियां मनाई ! सुबह से शुरू हुआ रक्षाबंधन का त्यौहार देर रात तक चलता रहा !

रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा उत्साहित बच्चे रहे ! सुबह से ही भाई बहन इस त्यौहार को लेकर खुशी जाहिर करते नजर आए !

इसके अलावा मिलने वाले उपहार का इंतजार बच्चों को रहा ! मनपसंद पकवान और घूमने जाने का मौका भी बच्चों के लिए रोमांच से भरा था ! रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा खुश बच्चे ही नजर आए !

 

कसडोल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया ! सावन महीने का आखिरी दिन होने की वजह से और राखी पूर्णिमा को लेकर सुबह से सभी भक्तों ने स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना किया !

 

BJP state minister : भाजपा प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू ने दी समस्त क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई…

बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिठाई खिलाया ! भद्रा दोष को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई गई उसे लोगों ने नकार दिया क्योंकि अलग-अलग पंडितों ने अलग-अलग अपने विचार जाहिर किए थे ! इस पवित्र त्यौहार में भी , राखी बांधने को लेकर पंडितों में एक राय नहीं थी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU