kasdol latest news : पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेसी नेता का हृदयाघात से निधन

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol latest news पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेसी नेता का हृदयाघात से निधन

kasdol latest news कसडोल  !  बलौदाबाजार  जिला से अलग होकर बने नया जिला सारंगढ़ —बिलाईगढ के ग्राम पवनी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,समाजसेवी द्वारिका प्रसाद साहू के असामयिक निधन के समाचार से बिलाईगढ़ -सारंगढ़ ,सहित बलौदाबाजार जिले में शोक की लहर व्याप्त है ! साहू बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के ना सिर्फ सदस्य , ग्राम पवनी के सरपंच रहे बल्कि अविभाजित रायपुर जिला पंचायत के दो बार जिला पंचायत सदस्य भी निर्वाचित हुए थे ,उनके पुत्र प्रकाश साहू ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार कल 2 मई को पवनी में 8 बजे होगा , जिसमे अंतिम यात्रा फूलो से सजी वाहन मे कीर्तन मंडली के साथ होगी !

SECL Vasant Vihar : एसईसीएल वसंत विहार में मनाया गया खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण 
बताया जाता है द्वारिका प्रसाद साहू अपने परिवार के साथ विशाखापटनम गए हुए थे जहां हृदयगति रुकने के चलते उनका निधन हो गया । इधर द्वारिका साहू के निधन के समाचार पर पूर्व सांसद छाया वर्मा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे जब अविभाजित रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष थी तब साहू जिला पंचायत के अध्यक्ष थे !

उनकी गणना बेहद ईमानदार एवम संवेदनशील कांग्रेस नेता के रूप में होती है ! वे ग्राम सरपंच , 2 बार जनपद सदस्य और दो बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए तथा न सिर्फ अपने क्षेत्र के लोगोें बल्कि तमाम ग्रामीणों के कार्यों के लिए सक्रिय रहे ….वर्मा ने बतलाया कि गांवों को सड़कों से जोड़ना ,पीने का साफ पानी लोगों को मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता रही !

छाया वर्मा ने यह भी बतलाया कि जब वे राज्य सभा सांसद बनी तब से लेकर अब तक निरंतर मिलते रहे एवं एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, समाजसेवी के रूप में अपना सुझाव देते रहे ,उनका अवसान व्यक्तिगत क्षति है ! बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय गुरुजी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये , वरिष्ठ ,अनुभवी, जनसेवक ,मार्गदर्शक ,सच्चे जनसेवक के चले जाने को अपूरणीय क्षति बताया , कसडोल बलौदाबाजार की विधायक शकुंतला साहू , बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए समर्पित कांग्रेसी बतलाते हुए निधन पर शोक व्यक्त किया है , नगर पंचायत के प्रवेश दुबे ने उन्हें अपना वरिष्ठ मार्गदर्शक बताते हुए संस्मरण साझा किया ।

छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि साहू जब पहली बार जिला पंचायत सदस्य बने तब वे शिक्षा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष थे तब से परिचित थे !

वे सदैव शिक्षको की मदद के लिए तत्पर रहने वाले जनप्रतिनिधि थे ! प्रवक्ता पंकज दुबे ,जिला अध्यक्ष एस पी यादव ,संतोष विश्वकर्मा, वृजभान जगत, तीरथ नारायण बंजारे,आर डी निराला,सत्येंद्र ठाकुर, विमल पटेल,,राम बगस नेताम, जिलाध्यक्ष दिलीप तिवारी, कृपाराम सिदार, यादराम हीरवानी, ऐस ऐन साहू , नेतराम रात्रे ने भी संवेदना व्यक्त की है , ऊक्त जानकारी देते हुए पंकज दुबे ने सभी पदाधिकारियों को कल सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार में शामिल होने का आग्रह किया है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU