kasdol latest news : बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं से विश्वासघात कर रही भूपेश बघेल सरकार

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol latest news 83% पंजीकृत बेरोजगारों के आवेदन , निरस्त कर दिए गए

kasdol latest news कसडोल ! बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा के कसडोल नगर पंचायत में रहने वाले समाजसेवी बीपी साहू , भरतलाल साहू और विष्णु प्रसाद साहू ने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान छत्तीसगढ़ की सरकार केवल और केवल ढिंढोरा पीटना जानती है !

वास्तव में उसका उद्देश्य किसी का भला करना नहीं है क्योंकि जनता ने वोट देकर 5 वर्षों के लिए सत्ता सौंपी है तो जाहिर सी बात है की अपना भला करने की होड़ लगी है !

समाजसेवी बीपी साहू ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात व उन्हें अपमानित करने का कार्य कर रही है !

Entertainment News ‘अफवाह’ फिल्म पांच मई को होगी रिलीज

समाजसेवी बीपी साहू ने कहा कि सन् 2019 के चुनाव में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर के, भूपेश सरकार सत्तासीन होते ही भूल गई !
विपक्षी धर्म निभाते हुए भाजपा ने साढे़ 4 सालों तक सरकार को बेरोजगारी भत्ते की याद दिलाई ! विपक्ष के लगातार विरोध की वजह से सरकार की , चुनावी वर्ष में कुंभकरण की नींद टूटी और आनन-फानन में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जाने लगी !

बेरोजगारी भत्ते को दिखावे का भत्ता बतलाते हुए बीपी साहू ने कहा कि एक ओर सरकार छतीसगढ़ राज्य में 01% बेरोजगारी का दावा कर रही है जबकि बेरोजगारी भत्ते को पाने के लिए छतीसगढ़ राज्य के हर जिले में , बेरोजगार युवाओं की लंबी कतार… सरकारी दावों की पोल खोल रही है !

भूपेश सरकार को साढ़े 4 सालों तक बेरोजगारी भत्ता की याद नहीं आने पर चुटकी लेते हुए बीपी साहू ने कहा कि पहले सरकार ,बेरोजगार युवाओं के साढ़े 4 सालों का हिसाब करें ! बेरोजगार युवाओं के हक का पैसा खाने वाली भूपेश सरकार , जमकर भ्रष्टाचार कर रही है ! बेरोजगार युवाओं की बद्दुआएं, वर्तमान भूपेश सरकार को ले डूबेगी !

कुल प्राप्त आवेदनों में से सरकार ने 87% पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के आवेदनों को निरस्त कर ,बेरोजगार युवाओं का उपहास उड़ा रही है !
वैसे भी कहावत है जब नियत में ही खोट हो तो कोई भी योजना सही रूप में लागू नहीं हो पाती है !

बड़े-बड़े होर्डिंग्स के जरिए बेरोजगारी भत्ता देने का दावा किया जा रहा है पर या हकीकत से कोसों दूर है और महज कुछ महीने का चुनावी लॉलीपॉप है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU