kasdol breaking news : बलौदाबाजार -भाटापारा जिले की लाहौद की निरुपमा बनी महिला ड्रोन पायलट

kasdol breaking news

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol breaking news :  बलौदाबाजार -भाटापारा जिले की लाहौद की निरुपमा बनी महिला ड्रोन पायलट

 

kasdol breaking news :  कसडोल !  हमारा देश कृषि प्रधान देश है तथा कृषि के क्षेत्र में दिन – प्रतिदिन नई-नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है ! इसी संदर्भ में बलौदाबाजार – भाटापारा जिले में विकसित ” भारत संकल्प यात्रा ” के अंतर्गत गांव -गांव में शिविर आयोजित किया जा रहा है ! जिसमें कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से नैनों यूरिया का छिड़काव करने का प्रदर्शन किया जा रहा है ! जो कि कृषको के मध्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है !

कृषि विभाग द्वारा जिले में ड्रोन प्रदर्शन का कार्य एनएफएल कंपनी को आबंटित किया गया है जिनके द्वारा हैदराबाद के ड्रोन तथा प्रशिक्षित पायलटों के द्वारा कृषकों के खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करने का प्रदर्शन कर , इस संबंध में कृषकों को विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है !

ज्ञात हो कि ड्रोन के माध्यम से केवल 10 लीटर पानी में 7 से 10 मिनट के भीतर एक एकड़ के फसल में नैनों यूरिया या अन्य दवा का छिड़काव किया जा सकता है ! ड्रोन के माध्यम से नैनों यूरिया का छिड़काव करने से लगभग 90 प्रतिशत पानी के साथ-साथ समय की भी बचत होती है एवम मजदूर की समस्या से भी बचा जा सकता है !

kasdol breaking news : शासन की मंशा के अनुसार यह तकनीक कृषि कार्य को गति प्रदान करेगा , साथ ही कृषकों के उन्नति में भी सहयोग प्रदान करेगा !

kasdol breaking news : बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में इफको कंपनी द्वारा 3 महिलाओं को ड्रोन पायलट के रूप में तैयार किया गया है ! ड्रोन पायलट के रूप में निरुपमा ( नीरु ) साहू ग्राम लाहौद , जिया यदु ग्राम तरेंगा , मालती साहू सुहेला ने ग्वालियर से 15 दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा ये शीघ्र ही जिले को अपनी सेवाएं देंगी !

New Star Kabaddi Club : राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे गांव से निकल कर खिलाड़ी : योगेश तिवारी 

इफको कंपनी द्वारा इन महिलाओं को ड्रोन प्रदान किया जाएगा जिससे वे कृषको की मांग के अनुसार उनके खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया या अन्य दवा का छिड़काव कर सकेंगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU