Kasdol Assembly Live Updates : कसडोल विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला :  कांग्रेस भाजपा को निर्दलीय उम्मीदवार देगा कड़ी टक्कर

Kasdol Assembly Live Updates :

Kasdol Assembly Live Updates : कसडोल विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला :  कांग्रेस भाजपा को निर्दलीय उम्मीदवार देगा कड़ी टक्कर

 

Kasdol Assembly Live Updates : बलौदाबाजार ! जिले का कसडोल विधानसभा मे त्रिकोणीय संघर्ष के आसार नजर आ रहे है निर्दलीय उम्मीदवार गोरेलाल साहू भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देने में लगे हैं वही उन्हें जनसमर्थन भी मिल रहा है।

Kasdol Assembly Live Updates : भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसंपर्क कर अपने पक्ष में सरकार द्वारा किये गये घोषणा के आधार पर वोट मांग कर जिताने की अपील के साथ ही वायदा पूरा करने की बात कर रहे है कांग्रेस से बगावत कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा बना रणक्षेत्र मे कुद पडे हैं।

Kasdol Assembly Live Updates : कसडोल विधानसभा में पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा बनाते हुए भाजपा के गौरीशंकर अग्रवाल को नकारते हुए जनता ने स्थानीय को महत्व देते हुए शकुन्तला साहू को विधानसभा में भेजा था वही इस बार भी यही स्थिति नजर आ रही है कांग्रेस ने संदीप साहू को मैदान में उतारा है जिनपर प्रारंभ से ही बाहरी प्रत्याशी होने का आरोप लग रहा है भले ही संदीप साहू इन बातों को नकार रहे हैं पर उनके ही प्रतिद्वंद्वी भाजपा के धनीराम धीवर व बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू इस बात को जनता के बीच उठा रहे हैं। इन्ही सब के बीच कसडोल विधानसभा में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार नजर आ रहे हैं ।

Kasdol Assembly Live Updates : तीनों ही प्रत्याशी जीत के दावे करते चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए है और कसडोल विधानसभा के विकास को लेकर आम जनता की सेवा करने की बात कहते हुए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस के संदीप साहू ने मीडिया से कहा कि बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा विपक्ष की देन है आम जनता इसे समझ रही है कांग्रेस ने पांच वर्ष में जो विकास के कार्य किया है किसानों के हित में काम किया है जनता उसे देख चुकी है और पुनः हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है।

वही भाजपा के धनीराम धीवर ने कहा कि पांच वर्ष में विकास रूका है भाजपा ने गरीब के लिए आवास दिया उसे भुपेश बघेल ने लौटा दिया अब हमारी सरकार पुनः गरीब को आवास देगी धान की कीमत 3100 रू व महिला को हर महीने 1000 रूपये उनके खाते में डालेगी। कांग्रेस के इस पांच साल में भ्रष्टाचार घोटाला हुआ है जनता समझ चुकी है और इन बातों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता आशीर्वाद दे रही है।

इन सबके बीच कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार गोरेलाल साहू कांग्रेस प्रत्याशी पर बाहरी होने का आरोप लगाकर स्थानीय को मुद्दा बना जनता के बीच जा रहे हैं उनका कहना है कि कांग्रेस के बड़े नेता लोकतांत्रिक की बात कह रहे थे संदीप साहू जो हमारे कसडोल विधानसभा का नहीं है !

उसने न तो कसडोल विकासखंड में उम्मीदवार के लिए आवेदन दिया और न जिला में उसे थोपा गया है इसे हमारे कांग्रेस के लोग बर्दाश्त नहीं किये है जनता बर्दाश्त नही कर रही है इसलिए आमजनता की मांग पर मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कसडोल विधानसभा की सेवा करने खड़ा हुआ हूँ और जनता बढिया आशीर्वाद दे रही है चुनाव में विजय मिलेगी।

India’s legendary batsman Shubman Gill : शीर्ष रैकिंग में पहुंचे गिल और सिराज

आपको बता दे कि कसडोल विधानसभा में इसके अलावा लगभग 20 और प्रत्याशी है जै दावे कर रहे हैं इन सबके बीच छत्तीसगढिया वाद को लेकर डा देवेश वर्मा जोहार छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं देखने वाली बात होगी कि कसडोल की जनता किसे अपना विधायक चुनती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU