Karma Shiromani Award : वायर रॉड मिल विभाग के कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार

Karma Shiromani Award :

Karma Shiromani Award : शिरोमणि पुरस्कार योजना नवम्बर-2018 से अनवरत जारी

Karma Shiromani Award : भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल जोन-1 के अन्तर्गत वायर रॉड मिल विभाग में दिनांक 20 जुलाई, 2022 को कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल) अजय बेदी तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल) जेवियर बेक एवं सभी अनुभाग प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

also read : Death anniversary : न्यायालय परिसर में मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल) अजय बेदी ने वायर रॉड मिल विभाग के कर्मचारियों से बेनी राम बघेल, वरिष्ठ तकनीशियन (विद्युत) को अप्रेल-2022 के लिए एवं प्रसेनजीत वास्तव, चार्जमेन-कम-वरिष्ठ ऑपरेटिव्ह (पैकेटिंग) को मई-2022 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार विजेताओं को प्रबंधन द्वारा एक प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, पत्नी के नाम से प्रशंसा पत्र एवं मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है ।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर देते हुए अन्य कार्मिकों को भी प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उप महाप्रबंधक (का.-मिल्स जोन-1) राजीव कुमार ने पुरस्कार प्राप्त कर्मियों को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन, वायर रॉड मिल बिरादरी एवं कार्मिक विभाग के ओर से बधाई दी। कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिए शिरोमणि पुरस्कार योजना नवम्बर-2018 से अनवरत जारी है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं संगठनात्मक उददेश्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए !

उस माह में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ कर्मचारी को सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त श्रम-कल्याण अधिकारी (का.-मिल्स जोन-1) द्वारा किया गया ।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU