Kanwar Yatra : शिवालयों से निकली कांवड़ यात्रा, मंत्रमुग्ध हुआ शहर

Kanwar Yatra :

राजकुमार मल

 

Kanwar Yatra : शिवालयों से निकली कांवड़ यात्रा, मंत्रमुग्ध हुआ शहर

Kanwar Yatra : भाटापारा- सावन, शिवालय और जलाभिषेक। टोहड़ीघाट और सेमरिया घाट तक कांवड़ यात्रा पर शिव भक्तों ने जैसा उत्साह दिखाया, उसने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्री महाकाल मंदिर नगरपालिका प्रांगण, श्री खप्पर बाबा और श्री सिद्ध बाबा मंदिर। यह तीन शिवालय ऐसे पूजा स्थल बने हुए हैं, जहां नियम से सावन के महीने में सुबह, दोपहर और संध्याकाल पर विशेष पूजा की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पूरा दिन, बुधवार को निकलने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारी होती रही। मंदिर प्रबंधनों ने अपनी तरफ से तैयारियां तो की ही, साथ ही भक्तों ने भी कांवड़ यात्रा की अपने स्तर पर तैयारियां की थी।

श्री महाकाल मंदिर से

पालिका प्रांगण में स्थित श्री महाकाल मंदिर में मंगलवार को पूरा दिन, बुधवार को निकलने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारी होती रही। प्रबंधन ने बस, छोटे वाहन का इंतजाम किया था बुजुर्ग और बच्चों के लिए, तो युवा वर्ग टोहड़ीघाट के लिए कांवड़ लेकर पैदल निकला। तय समय पर यह शुरू हुआ और टोहड़ी घाट पहुंचा। शिवनाथ नदी का जल लेकर निकली यह कांवड़ यात्रा, समय पर श्री महाकाल मंदिर पहुंची। अपराह्न 12 बजे तक जलाभिषेक के बाद शाम को विशेष पूजा की गई।

श्री सिद्ध बाबा से सेमरिया घाट

 

BJP leader Sana Khan murder : BJP नेत्री सना खान हत्या मामले में नागपुर पुलिस हरदा पहुँची,देखिये VIDEO

श्री सिद्ध बाबा और श्री खप्पर बाबा मंदिर। प्राचीन शिवालयों में गिने जाने वाले, इन दोनों शिवालियों में भी सावन के महीने में नित अभिषेक और पूजा अर्चना की जा रही है। यहां से भी कांवड़ियों का जत्था तय समय पर सेमरिया घाट के लिए निकला। शिवनाथ नदी का जल लेकर कांवड़िए समय पर मंदिर पहुंचे। जलाभिषेक के बाद शाम को विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों की उपस्थिति रही।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU