Kantola : ‘कंटोला’ करता है 17 बीमारियों को काबू में

 Kantola :

राजकुमार मल

 

 Kantola : 12 मेडिशनल प्रॉपर्टीज का खुलासा

 

 

 Kantola : भाटापारा– होते हैं 12 मेडिशनल प्रॉपर्टीज। रखता है 17 बीमारियों को काबू में। खेखसी परिवार के इस सदस्य को ‘कंटोला’ के नाम से पहचाना जाता है। दिलचस्प है कि सीजन के दिनों में भी इसकी कीमत तेज ही रहती है।

कोरोना महामारी के दौर में खान-पान की जिन सामग्रियों को अहम माना जाता था, उनमें एक नाम कंटोला का भी था। यह इसलिए क्योंकि संक्रमण के खतरे को यह बेहद मजबूती के साथ रोकता है। विशेषताओं के खुलासे के बाद इसकी खेती का रकबा तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद कीमत अभी भी तेज बनी हुई है।

मिले यह मेडिशनल प्रॉपर्टीज

 

अनुसंधान में कंटोला में प्रोटीन की भरपूर मात्रा की मौजूदगी के प्रमाण मिलें हैं। इसके अलावा आयरन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कॉपर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी भरपूर मिली है। सोडियम के साथ विटामिन बी,सी और डी के सभी ग्रेड के होने की भी जानकारी आई है।

नियंत्रण में यह बीमारियां

 

कंटोला में जिन औषधियों गुणों के होने की जानकारी सामने आई है, उसकी मदद से ब्लड प्रेशर, शुगर और कैंसर जैसी बीमारियों को नियंत्रण में रखा जा सकता है। इसके अलावा सेवन से सर्पदंश के बाद होने वाली शारीरिक व्याधियां दूर की जा सकती है। लकवा, पीलिया, पाइल्स, ज्वर, पेट का संक्रमण, सिर दर्द, कान दर्द भी खत्म होते हैं। नियमित सेवन से खांसी और खुजली जैसी शिकायतें दूर की जा सकती है।

ऐसा है बाजार

 

मांग के अनुरूप उपलब्धता कम ही मानी जा रही है। ऐसे में आ रही फसल 100 से 180 रुपए किलो के आसपास चल रही है। आउटर एरिया में कीमत 200 रुपए किलो तक बोली जा रही है। इसके बावजूद कंटोला की खरीदी की जा रही है। बढ़त के आसार हैं।

भरपूर मेडिशनल प्रॉपर्टीज

Madhya Pradesh assembly elections : बैतूल विधानसभा बनी राजनीति का नया अखाड़ा : ओबीसी वर्ग ने ठोंका बैतूल विस सीट पर दावा

खेखसी परिवार के सदस्य कंटोला में औषधिय तत्वों की मात्रा भरपूर होती है। जिसकी मदद से कई तरह की शारीरिक व्याधियों दूर की जा सकती हैं।
– अजीत विलियम्स, साइंटिस्ट फॉरेस्ट्री, बीटीसी कॉलेज ऑफ़ एग्री एंड रिसर्च स्टेशन, बिलासपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU