kanker news today : भाइयो की कलाई में सजेगी गोबर, सब्जियों के बीज और कोदो कुटकी से बनी राखियां, देखिये VIDEO

kanker news today :

kanker news today इस गांव की महिलाओं ने यु ट्यूब से सीखकर किया कमाल

 

 

kanker news today  कांकेर !  जिले में महिलाओं ने एक समूह ने यु ट्यूब से राखी बनाना सीखकर गोबर ,सब्जियों के बीज और छतीसगढ़ के फेमस कोदो चावल और कुटकी से बेहद कम लागत में सुंदर राखियां बनाई है, इस राखी की डिमांड भी काफी ज्यादा देखी जा रही है, महिलाओं के द्वारा बनाई गई 3 हजार राखियां हाथों हाथ बिक गई।

kanker news today जिला मुख्यालाय से करीब 8 किलोमीटर दूर बेवरती गांव के माँ संतोषी समूह की महिलाओं के यु ट्यूब से राखी बनाने की कला सीखी जिसके बाद आसानी से उपलब्ध होने वाले सब्जियों के बीज, कोदो चावल , गोबर और धान से राखियां बनाना शुरू किया, महिलाओं के इस समूह ने 5 हजार रुपये खर्च कर जरुरत के समान खरीदकर काम शुरू किया और प्राकृतिक चीज़ों से राखियां बनाई है, महिलाओं के इस समूह के द्वारा 3 हजार राखियां बनाई गई है, जिसे सी मार्ट में खरीदा जा सकता है, राखियों की कीमत मार्केट में उपलब्ध आर्टिफिशयल राखियों से बेहद कम मात्र 20 से 30 रुपये है।

समूह की महिलाओ ने बताया कि वे सभी गौठान में विभिन्न तरह की गतिविधियों में शामिल रहती है, लेकिन इस बार कुछ अलग करने की मंशा थी और उन्होंने राखी बनाने की सोची जिसके बाद यु ट्यूब से राखी बनाना सीखा और अपने आस पास आसानी से मिलने वाली चीज़े गोबर, धान, सब्जी बीज, कोदो चावल से राखियां बनाई है। महिलाओं को उम्मीद है कि उनकी इस देशी राखी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

Gariaband Excise Department : शराब कोचियों में हडकंप ,आबकारी विभाग ने जब्त किया 280 लीटर अवैध शराब
महिलाओं ने बताया कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजना चाहती है, उन्होंने कहा कि गौठान योजना से सीएम ने प्रदेश की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया है जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि भी सुधर रही है, इसलिए वो सीएम भूपेश बघेल को अपने हाथों से बनी राखियां भेजना चाहती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU