kanker latest news : भाजपा द्वारा किया गया जिला मुख्यालय कांकेर के पुराने बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन

kanker latest news :

kanker latest news : भाजपा द्वारा किया गया जिला मुख्यालय कांकेर के पुराने बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन

kanker latest news :  कांकेरभारतीय जनता पार्टी द्वारा कांकेर विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज जिला मुख्यालय कांकेर के पुराने बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया गया । धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के साथ ही स्थानीय नगर पालिका प्रशासन शहर व जिले की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नही है ।

पूरे जिले में सड़क, बिजली, पानी की समस्या व्याप्त है । कई बार मांग करने, धरना प्रदर्शन के बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है । स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा ने कई बार प्रदर्शन किया है ।

भाजपा के घोषित प्रत्याशी आशाराम नेताम ने सरकार पर विकास कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है । जिससे लोगो को परेशानी हो रही है और योजनाओ का लाभ भी नही मिल पा रहा । प्रदेश की भूपेश सरकार से जनता त्रस्त है । और इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को बदलने के लिए तैयार बैठी है ।

धरना पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर कांकेर को विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।
इस ज्ञापन में मांग की गई है कि कांकेर जिले के किसानों को असमय हुई बारिश के कारण फसल का नुकसान हुआ है ।जिसका आंकलन कर किसानों को क्षतिपूर्ति जल्द दी जाए । जिले में लगातार बिजली कटौती हो रही है । जिसके कारण जनता त्रस्त है ।अतः बिजली कटौती बन्द की जाए ।

दुधावा दायीं तट नहर का विस्तार कांकेर तक हो । कांकेर मुख्य मार्ग से ग्रामीण सड़के अत्यंत जर्जर हो गईं है जिसका जल्द मरम्मत हो । कांकेर नगर पालिका में नालियों की निरंतर सफाई हो । नरहरपुर से चनार तक सड़क चौड़ीकरण हो। मारवाही से सुरही पुल चौड़ीकरण हो। कांकेर शहर में हो रही चौड़ीकरण में नालियों की ऊंचाई व्यवस्थित हो ।

Ambikapur Collector : रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर जिले के मिठाई दुकानों का सघन निरीक्षण जारी

इस धरना प्रदर्शन में हलधर साहू,राजीव लोचन सिंह, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, देवेंद्र भाऊ, सुषमा गंजीर, यशवंत सुरोजिया, जीवन नेताम, गयाराम देवांगन, अरुण कौशिक, विजय लखवानी, अंशु शुक्ला, विजय लक्ष्मी कौशिक, पीयूष वलेचा, संजय सिन्हा, टेकेश्वर सिन्हा, दिनेश रजक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU