Kanker District Youth Congress President : राजीव गाँधी की जयंती पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन मंडावी के नेतृत्व में किया गया भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

Kanker District Youth Congress President :

Kanker District Youth Congress President राजीव गाँधी की जयंती पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन मंडावी के नेतृत्व में किया गया भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

Kanker District Youth Congress President चारामा। कांकेर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन मंडावी के नेतृत्व में भारत रत्न राजीव गाँधी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में फल वितरण कर मरीजों का हल चाल जाना और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमन मंडावी ने कहा की प्रधानमंत्री के रूप में शानदार कामकाज से उन्होंने दुनिया के शीर्ष नेताओं में अपनी जगह बनाई, 21वीं सदी के भारत के निर्माण में राजीव ने अद्वितीय भूमिका का निर्वाह किया ,वे डिजिटल इंडिया के शिल्पकार थे।

उनके दूरसंचार और आईटी क्रांति व कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम ने भारत को दुनिया के अग्रिम पंक्ति के देशों में खड़ा किया और लाखों युवाओं को रोज़गार मिला, उनके कई हस्तक्षेप जैसे मतदान की उम्र कम करना, पंचायती राज को मजबूत करना, निरंतर शांति समझौते कर सद्भाव स्थापित करना, लोकतंत्र की मज़बूती का माध्यम बनें।

आज जब देश पंचायती राज स्थापित होने के 30 साल मना रहा है, तब हमें सोचना होगा कि कितने अनगिनत लोगों को इस दूरगामी कदम से राजनीति में प्रवेश मिला राजीव ने समाज के सभी तबकों के कल्याण को ध्यान में रख कर अपने शासनकाल में 11 नीतियां बनायी।

Asia cup : भारतीय टीम में अय्यर, राहुल की वापसी

इसमें नयी शिक्षा नीति, आवास नीति, नई स्वास्थ्य नीति, नयी सिंचाई नीति प्रमुख है। कई संस्थाओं की स्थापना की। पीने का पानी, टीकाकरण, साक्षरता, बाढ़ नियंत्रण, खाने के तेल, दुग्ध उत्पादन और टेलीकॉम पर टेक्नालाजी मिशन बनाया। इस कार्यक्रम में अमन मंडावी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कांकेर, महेन्द्र नायक प्रदेश महासचिव एनएसयूआई छत्तीसगढ़,रानू सेन पार्षद,अर्जुन देवांगन महासचिव युवा कांग्रेस भानुप्रतापपुर,पंकज वाधवानी विधासभा अध्यक्ष एनएसयूआई, शुधांसू पाण्डेय,कैलाश कठोलिय,रवि मंगतानी,ताहिर कुरेशी,विशाल शिवनानी,प्रकाश लोहले,गोपाल यादव, जागेश्वर सोनकर एवं युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU