Kajol In Red Saree : लाल साड़ी में कहर ढाती दिखीं काजोल, यूजर्स बोले-बदली नहीं, देखिये खूबसूरत फोटोस
Kajol In Red Saree : काजोल एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वह अक्सर सुर्खियों में देखी जाती हैं. काजोल ने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया है लेकिन इस बार उनका लुक कातिलाना है.

Kajol In Red Saree : जी दरअसल लेडी सिंघम यानी काजोल लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनकी नई तस्वीरें इस बात का सबूत हैं.
जी हाँ, काजोल इन दिनों फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान काजोल के रेड साड़ी लुक ने सबका ध्यान खींचा.

आप सभी जानते ही होंगे कि काजोल साड़ी में बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं। फिलहाल डीप रेड कलर की ये साड़ी काजोल की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
आप देख सकते हैं काजोल के फैंस उनकी फोटो को जमकर लाइक कर रहे हैं और उनके लुक्स को भी पसंद कर रहे हैं.
आप देख सकते हैं काजोल ने अपनी रेड साड़ी को नेटेड स्लीव्स वाले प्लंजिंग, बैकलेस नेकलाइन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। जी हाँ और यह उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहा है.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं काजोल ने अपने बालों को मिड हाई पोनीटेल में बांध रखा है। जो उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है. इसके साथ काजोल ने बेहद ग्लैम मेकअप किया हुआ है।
https://jandhara24.com/news/129151/today-is-dwipushkar-yoga-new-business-will-have-to-be-auspicious/
आपको बता दें कि काजोल हमेशा से ही अपने ह्यूमर और कॉमन सेंस के लिए जानी जाती रही हैं। जी हाँ और उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है.

9 दिसंबर को 9 बार “लाल ट्रक, पीला ट्रक” कहें। इस लुक को देखकर एक यूजर ने लिखा है- ”काजोल आज भी वैसी ही हैं.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ”काजोल, तुमसे बेहतर कोई नहीं.”