Judo competition : राज्य स्तरीय कैडेट बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता

Judo competition :

Rajkumar Mal

Judo competition भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता IISJSW

Judo competition भाटापारा !  तोरंगालू (कर्नाटक) में  जूडो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम भी भाग लेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में बलौदा बाजार भाटापारा जूडो संघ, पूज्य सेंट्रल सिन्धी पंचायत भाटापारा के सहयोग के साथ राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन दिनांक 17/06/2023 से 18/06/2023 को भाटापारा जिला-बलोदा बाजार भाटापारा के गोदड़ीवाला धाम,पटपर रोड,भाटापारा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों ,कॉर्पोरेशन ,यूनिट के पंजीकृत खिलाड़ी अधिकारी भाग लेगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 15 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम होनी चाहिए अर्थात 2006 2007 तथा 2008 में जन्म लिए हुए खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के 8,8 वजन समूह में खेली जावेगी प्रथम तीन स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किया जाएगा।

इस इस राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता से ही राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता तोरंगालू (कर्नाटक) हेतु खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा।

Bacheli update today : भाजपा ने फूंका आबकारी मंत्री का पुतला, कवासी लखमा का विवादित बयान

प्रतियोगिता के संचालन के लिए राज्य के समस्त राष्ट्रीय जूडो निर्णायक एवं ब्लैक बेल्ट धारक को आमंत्रित किया गया है।
चयनित खिलाड़ी एवं अधिकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की की तरफ से राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU