(Journey with folded hands) कांग्रेस को घर-घर हाथ जोड़ कर माफी मांगने की यात्रा निकालनी चाहिए – रामू नेताम

(Journey with folded hands)

(Journey with folded hands) कांग्रेस को घर-घर हाथ जोड़ कर माफी मांगने की यात्रा निकालनी चाहिए – रामू नेताम

(Journey with folded hands) दंतेवाड़ा। कांग्रेस के घर घर हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी मंडल महामंत्री रामू नेताम ने कहा है कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 4 साल केवल लूट और झूठ के लिए प्रदेश की जनता के घर घर जाकर उनसे क्षमा याचना करनी चाहिए, न कि कोई राजनीतिक यात्रा निकालनी चाहिए ।

(Journey with folded hands) जारी प्रेस विज्ञप्ति में रामू नेताम ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि विगत 4 सालों में कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया, आज युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, सरकारी कर्मचारी को प्रताड़ित किया जा रहा है, प्रदेश में अपराध का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है, किसानों को बिजली नहीं मिल रही है, न ही समय पर यूरिया और उनका बोनस दिया जा रहा है।

(Journey with folded hands) गरीबों को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास से उन्हें वंचित कर दिया गया है, स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है, हिंदी माध्यम स्कूलों को षड्यंत्र पूर्वक खत्म कर आधारभूत शिक्षा को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।

रामू नेताम ने कहा इसके अतिरिक्त ये सरकार आदिवासियों धर्मांतरण कर उन्हें प्रदेश में अल्पसंख्यक की श्रेणी में लाने का राज्य प्रायोजित षडयंत्र कर रही है। परंतु जनता जागरूक हो चुकी है और कांग्रेस सरकार को इन कुचेष्टाओं का मुखर विरोध कर रही है।

(Journey with folded hands) सत्ता के 4 साल बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री को याद आया कि बेराजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना है जबकि कांग्रेस ने पूरे देश में ये भ्रम और झूठ फैलाया कि प्रदेश में बेरोजगारी दर 0.01 है, और प्रदेश के पंजीकृत बेरोजगारों का आंकड़ा ही लाखों में है, चूंकि मुख्यमंत्री युवाओं का प्रदेश सरकार के विरुद्ध गुस्से को समझ चुके थे इसलिये उन्होंने ये घोषणा की जो कि चुनावी घोषणा से ज्यादा कुछ नहीं है पहले मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को बताएं की राज्य में कितने पंजीकृत बेरोजगार हैं।

रामू नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रश्न करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने झंडा फहराने के लिए जगदलपुर को क्यों चुना ??? जबकि नारायणपुर धर्मातरण को आग में झुलस रहा था, मुख्यमंत्री चाहते तो नारायणपुर से धर्मांतरण के विरुद्ध एक कड़ा संदेश दे सकते थे और एक मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें जनता के प्रश्नों के सामना कर उनका उत्तर देना चाहिए था, परंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में जनता का सामना करने का साहस नहीं था, इसलिए उन्होंने नारायणपुर की जगह जगदलपुर को चुना।

रामू नेताम ने कहा कि दंतेवाड़ा सहित प्रदेश में कांग्रेस घर घर हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रही है जबकि उन्हें घर घर हाथ जोड़कर माफी मांगों यात्रा निकालनी चाहिए हालांकि कांग्रेस झूठ और अपराध ऐसे हैं की जनता उन्हें माफी नहीं देने वाली।
रामू नेताम जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी मंडल महामंत्री, जिला दंतेवाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU