(Journey hand in hand) हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा : खुज्‍जी विधानसभा में जन-जन तक संगठन के उद्देश्‍य और विचारधारा को लेकर पहुंच रही कांग्रेस

(Journey hand in hand)

(Journey hand in hand) ग्राम जनकपुर से शुरु हुई यात्रा, किरगाहाटोला में हुआ समापन

 

(Journey hand in hand) एकता ही विकास की कुंजी, सभी वर्ग का एक साथ जुड़ें – विधायक छन्‍नी साहू

(Journey hand in hand) राजनांदगांव। खुज्‍जी विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कस्‍बों-गांव में गुजरते हुए कांग्रेस का संदेश जन-जन तक पहुंचा रही है। गुरुवार को ग्राम ग्राम जनकपुर से यात्रा आरंभ हुई। विधायक  छन्‍नी चंदू साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी – कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण इसमें शामिल हुए। यात्रा ग्राम रामपुर, महाराजपुर, शिकारीटोला, रियाटोला, मगरधोखरा, जरहामहका, बरेठटोला, पुर्रामटोला होते हुए देर शाम किरगाहाटोला पहुंची। गुरुवार को यात्रा का आखिरी पड़ाव किरगाहाटोला रहा।

(Journey hand in hand) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जारी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्‍यम से कांग्रेस जन-जन तक संगठन के उद्देश्‍य और विचारधारा लेकर पहुंच रही है। राज्‍य की कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाएं और देश के लिए निर्धारित लक्ष्‍य पर गली-मोहल्‍लों में चर्चा हो रही है। विधायक छन्‍नी साहू लोगों के बीच पहुंचकर उनसे सरकार के काम-काज और संगठन की गतिविधियों पर बात कर रही है।

यात्रा के दौरान विधायक छन्‍नी साहू ने कहा कि – एकता ही विकास की कुंजी है। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का उद्देश्‍य भी यही है कि सभी वर्ग समानता एक साथ जुड़ें। उन्‍होंने कहा कि – कांग्रेस ने ही महिला सशक्तिकरण की शुरुआत की। आज महिलाएं शिक्षा, नौकरी और व्‍यवसाय के क्षेत्र में काफी आगे निकल चुकीं हैं। कृषि को आगे ले जाने और अन्‍नदाताओं को मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेस की सरकारें हमेशा ही प्रतिबद्ध रहीं हैं।

(Journey hand in hand) उन्‍होंने कहा कि – सभी वर्गों के समान विकास को लेकर संकल्पित कांग्रेस ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए मनरेगा लेकर आई। जिसमें सभी को सौ दिनों के रोजगार की गारंटी मिली। जब प्रदेश में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व में कांग्रेस सरकार ने कामकाज शुरु किया तो इसका उद्देश्‍य छत्‍तीसगढ़ के हर व्‍यक्ति को आर्थिक उन्‍नति और आधुनिक युग की प्रगति से जोड़ना था। नतीजा है कि, अब हर क्षेत्र में सकारात्‍मक नवाचार हो रहे हैं। अन्‍नदाताओं को उनकी उपज का उचित मूल्‍य मिल रहा है। धान बेचने के लिए टोकन भी अब मोबाईल पर मिल रहा है।

शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ग्राम बड़गांव से शुरु होगी। ग्राम उमरवाही, परेवाडीह, धोबनी, जनकपुर, लालुटोला, चीखलाकसा, मरकाकसा, सीताक़सा, ऊंचईपुर होते हुए यात्रा दानीटोला पहुंचेगी। जहां शुक्रवार की यात्रा का समापन होगा।

ब्‍लॉक अध्‍यक्ष रितेश जैन ने कहा कि – कांग्रेस की रीति-नीति ही हमेशा हाथ से हाथ थामकर चलने की रही है। यह श्रृंखला सौ वर्षों से भी पुरानी है और यही भारत के सुनहरे भविष्‍य का आधार भी है। उन्‍होंने कहा कि – खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में भी हम सभी ने एक-दूसरे के साथ परिश्रम करते हुए चार वर्षों में काफी कुछ हासिल किया है और इससे ज्‍यादा के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

(Journey hand in hand) यात्रा में पूर्व जिला अध्‍यक्ष अलालीराम यादव, जिला महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष श्रीमती रामछत्री चंद्रवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन, महामंत्री चुमन्न साहू, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद सदस्य विपिन यादव, जयपाल यादव, प्रकाश शर्मा, ब्‍लॉक महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष श्रीमती चन्द्रिका वर्मा, भीखम देवांगन, एकनाथ सिन्हा, सरपंच थानसिंग चंद्रवंशी, भारत साहू, अमित अग्रवाल, भावना अग्रवाल, धनेंद्र कोठारी, लादू राम तुमरेकी, वरिष्‍ठ नेता उमेदराम चंद्रवंशी, युवा नेता भुनेश्‍वर चंद्रवंशी, देवनाथ साहू, आशीष सिन्‍हा, भावेश सिन्‍हा, यशवंत सिन्‍हा, प्रदीप पटेल, सुखदेव कंवर, कुंजल चंद्रवंशी, शंकर साहू, भारत साहू, राजू राजपूत,निर्मल हिमवार,भावना अग्रवाल, शकील क़ुरैशी, यशवंत सिन्हा, जोधीराम साहू, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप पटेल, बृजलाल, देवेंद्र चंद्रवंशी, ललित गंधर्व, दशरथ लाल चंद्रवंशी, सुखदेव सिंह, बनियाराम पटेल, मंसाराम, भारत साहू, तुलाराम, बृजलाल, कृपाराम, हीराराम, सरपंच अनिता कुंजाम, पटेकोहरा सरपंच बसन्ती साहू, हिरमोतिन साहू, शगुन बाई, लताबाई, महामंत्री विजय साहू ,योगेश पटेल, उमेश्वरी, नगीना यादव, कमलाबाई, रेखु राम साहू सहित अन्‍य शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU