Jogi Congress : 20 साल मिला छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा, इस बार मिलेगा जोगी कांग्रेस को मौका -अमित

Jogi Congress :

Jogi Congress : छत्तीसगढ़ में गरीबों की सरकार बनाने का समय आ चुका है.. ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस और भाजपा ने ठगा नहीं है…अमित जोगी

 

Jogi Congress :  पाटन,दुर्ग । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का धुआंधार दौरा प्रदेश भर में चल रहा है। अमित जोगी अब तक लगभग 45 विधानसभा क्षेत्र में जाकर के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं, जहां अमित जोगी को उनके पिता स्व अजीत जोगी की तरह देखने के लिए, सुनने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण, मजदूर,किसान और जोगी कांग्रेसी पहुंच रहे है।

Jogi Congress :   आज इसी कड़ी में अमित जोगी, मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र पाटन के अंतर्गत जामगंव पहुंचे जहां पर अमित जोगी का भव्य स्वागत किया गया और हजारों की संख्या में अमित जोगी को देखने और सुनने के लिए लोग पहुंचे थे। अमित जोगी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पाटन विधानसभा में दहाड़ लगाई और परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास और स्व अजीत जोगी के अपमान का बदला लेने और कांग्रेस सरकार को बदलने पाटन की जनता से समर्थन मांगा।

कांग्रेस और भाजपा दोनों को चुनौती देते हुए अमित जोगी ने कहा जोगी अभी जिंदा है तो पाटन की जनता ने अजीत जोगी अमर रहे के नारे लगाए। इस दौरान दौरान अमित जोगी ने कहा कि मेरी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा से नहीं मेरी लड़ाई गरीबी से है, कांग्रेस ने परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास का अपमान किया, मेरे पिता स्व अजीत जोगी अपमान किया है, दलित युवाओं का अपमान किया उसका बदला लेने और कांग्रेस की सरकार को बदलने का समय आ चुका है, छत्तीसगढ़ में गरीबों की सरकार बनाने का समय आ चुका है।

Bol Bam Committee : बोल बम समिति द्वारा खुर्सीपार भिलाई में लगाया गया छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सेवा पंडाल

Jogi Congress : ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस और भाजपा ने ठगा नहीं है दोनों राष्ट्रीय दल मिले हुए हैं, दिन में तकरार रात को पति-पत्नी की तरह इनका प्यार जग जाहिर है। दोनों पार्टी ने छत्तीसगढ़ को बारी बारी लूटा है। 20 साल छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा मिला है अब जोगी कांग्रेस को मौका मिलेगा और छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ियों की सरकार मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU