Jharkhand breaking news- जामताड़ा स्टेशन के पास हादसा, 12 यात्रियों पर चढ़ी ट्रेन, 2 की मौत

Jharkhand breaking news

जामताड़ा।  झारखंड के जामताड़ा से बड़ी खबर आई है. जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच कई लोगों पर ट्रेन चढ़ गई. इस हादसे में 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए ऐसा कहा जा रहा है. अब तक 2 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. अंधेरा होने की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या का सही अनुमान अभी सामने नहीं आया है. अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी भी हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, डाउन लाइन में बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इसी बीच लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था, लेकिन डस्ट को देखकर चालक को अंदेशा हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है.

इस वजह से ट्रेन को रोकते ही यात्री भी उतर गए, इसी बीच अप में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है.

रेल हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के जामताड़ा में हादसे की खबर सुनकर पीड़ा हुई. जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायल लोग जल्द ठीक हों ऐसी कामना करता हूं.

हादसे पर रेलवे ने क्या कहा?

इस मामले पर रेलवे का बयान आ गया है. रेलवे की तरफ से आग लगने की आशंका वाली बात नहीं कही गई है. बताया गया कि ट्रेन नंबर 12254 अलार्म चेन खींचने की वजह से रुकी हुई थी. तब ही दो लोग ट्रैक पर आ गए जिनको MEMU ट्रेन ने कुचल दिया. रेलवे के मुताबिक, आग लगने की कोई घटना नहीं हुई थी. रेलवे का कहना है कि मारे जाने वाले ट्रेन के यात्री नहीं थे. इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बना दी गई है.

मामले पर जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर का बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘जामताड़ा में कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्रियों पर चढ़ गई. कुछ लोगों की मौत की सूचना है. कितने लोगों की जान गई है ये बाद में कंफर्म हो पाएगा. मौके पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस पहुंच चुकी हैं.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU