Janjgir Lok Sabha  जांजगीर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़ती उम्मीदें , भाजपा का कमजोर पड़ता दाव

  Janjgir Lok Sabha

  Janjgir Lok Sabha जांजगीर लोकसभा में भाजपा सबसे कमजोर कॉग्रेस जीतेगी

 

Janjgir Lok Sabha सक्ती – छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में जहां शुरुआत दौर में भाजपा 11 की 11 सीट जीतेंगी एसा लग रहा था मंत्री ओ पी चौधरी ने तो यहां तक कह दिया की कॉग्रेस को एक सीट में जीत हासिल नहीं होगी लेकिन जैसे जैसे मतदान तिथि नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे कॉग्रेस के प्रत्याशियों की जीत की संभावना बढ़ गई हैं और हर सीट पर टक्कर देने लगे हैं !

वरिष्ठ कॉग्रेस नेता प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने कहा कि जांजगीर लोकसभा में हर दूसरे बड़े नेताओं का आगमन होता हैं सकती बाराद्वार डभरा जांजगीर हसोद बिलाईगढ़ सारे मंत्री मुख्यमंत्री आकर चले गए लेकिन जीत का आसरा नजर नही आ रहे हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभा का आयोजन किये जाने की तैयारी की जा रही  जायसवाल का कहना है कि गत विधानसभा चुनाव में जो फूल छाप कॉग्रेसी कॉग्रेस को हराने की कोशिश की उनकी दाल नहीं गली कुछ और बचे वे भी भाजपा में शामिल हो जाय भाजपा एवँ कॉग्रेस के घोषणा पत्र के बाद लोग सोचने लगे हैं यदि मोदी सरकार रही तो मंहगाई बेरोजगारी में कोई कमी नहीं होगी !

 

Operation Trust : ऑपरेशन विश्वास के तहत 495 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किया गया जप्त, देखिये VIDEO

Janjgir Lok Sabha जायसवाल का कहना है कि 20 साल भाजपा के सांसद चुने गये गुमनामी रहे भाजपा नेताओं द्वारा संविधान बदलने की बात को लेकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्गों को लग रहा है कि भाजपा यदि सरकार में आती है तो आरक्षण बन्द हो जाएगा इसलिए इस वर्ग ने कईअवसरों पर भाजपा को मतदान नहीं करने की अपील कर रही हैं छत्तीसगढ़ में साहू समाज भाजपा से वैसे ही नाराज चल रहे हैं बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती महोत्सव में सबने एक स्वर में इस बात का समर्थन किया कि संविधान बदलने की बात करने वाली भाजपा को वोट नहीं देगी श्री जायसवाल ने कहा कि चुनाव आते आते 400 पार का नारा बन्द हो जायेगा यह तय हो गया कि जांजगीर लोकसभा को भाजपा अपने हाथों से जाते देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सभा कर रही हैं जिसका कोई फायदा नहीं होने वाला !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU