Ancient Adarsh Ramlila Drama Troupe बच्चो के धर्मकार्य को लोगो ने सराहा : भाटापारा रामलीला नन्हे कलाकारों द्वारा हनुमान चालीसा का सौवां पाठ

Ancient Adarsh Ramlila Drama Troupe

राजकुमार मल

 

Ancient Adarsh Ramlila Drama Troupe भाटापारा रामलीला नन्हे कलाकारों द्वारा हनुमान चालीसा का सौवां पाठ

 

 

Ancient Adarsh Ramlila Drama Troupe भाटापारा- भाटापारा की ऐतिहासिक 105 वर्ष प्राचीन आदर्श रामलीला नाटक मंडली स्थापित सन 1920 के नन्हे कलाकारों के द्वारा अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ते हुए ऐतिहासिक रूप से आदर्श रामलीला हनुमान चालीसा पाठ समिति का निर्माण कर प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का 11 पाठ बच्चो के द्वारा किया जा रहा था जिसका आरंभ 6 मई 2023 से हुआ था, समिति ने 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को 100 वां पाठ पूर्ण किया। जिसके उपलक्ष्य में रामलीला कार्यालय में पंचमुखी सुंदरकांड पाठ समिति के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ।

 

100 वां हनुमान चालीसा पाठ एवँ सुंदरकांड पाठ में भाटापारा नगर के युवा,वरिष्ठ एवँ सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे । उपस्थित जनों ने एवं वरिष्ठ जनो की तरफ से देवेंद्र भृगु ने नन्हे बच्चो को देखकर आश्चर्य माना कि जिनको अपने स्कूल की हिंदी किताबो को पढ़ने में असुविधा होती है वे 8 – 9 वर्ष के उम्र के बच्चे रामलीला के कार्यालय में हनुमान चालीसा का फर्राटे से पाठ कर रहे है वही इतना लंबा समय तय कर हनुमान चालीसा का 100 पाठ तक छोटे बच्चे जो भाटापारा के इस ऐतिहासिक रामलीला के कलाकार भी है उन्होंने सम्पन्न किया । सभी बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नित्य इसी तरह भगवान के कार्य मे लगे रहने की प्रेरणा दी ।

 

वही उपस्थित सभी लोगो से इन नन्हे बच्चो से प्रेरणा लेकर अपने आसपास एवँ परिवारजनों के बच्चो में जागरूकता फैलाते हुये अपने समाज,धर्म,संस्कृति से जुड़कर अपने रामायण,मानस, पुराण में मर्यादा को सुशोभित करने वाले चरित्रों को सार्थक करने एवं परिचित होने व करने की बात कही । वही उपस्थित जनों ने आदर्श रामलीला हनुमान चालीसा पाठ समिति के नन्हे व बड़े सदस्य

श्याम मल, लव शर्मा, काव्यांश शर्मा, जय मल, निलेश मल,अभी अग्रवाल, अक्षत जोशी, आदित्य जोशी, धर्मपाल सोनी, आदित्य सोनी, नमन मल, कार्तिकेय पांडे, वैभव तिवारी, प्रहस्त सिंह सेंगर, लक्ष्य चौरसिया, आयुष तिवारी, शौर्य मिश्रा, सुयश शर्मा, मुकुल शर्मा, अभिनव मिश्रा, राघव नथ्थानी, सुयश नथ्थानी, केशव लाहोटी, सागर जायसवाल, हर्ष गुप्ता,अग्रंश शर्मा, अद्यांश मिश्रा(मंगल) सभी को शुभकामनाएं एवँ बधाई देते हुए उनके कार्यो को सराहा । कार्यक्रम में आदर्श रामलीला समिति के बाबू शुक्ला, हेमंत मल, बजरंग चौरसिया, शिव गुप्ता, पूर्णेन्दु त्रिवेदी, प्रकाश शर्मा,देवनारायण शर्मा, रामजी जोशी, संदीप (मोनू) मल, कोमल शर्मा भी उपस्थित रहे ।

  Janjgir Lok Sabha  जांजगीर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़ती उम्मीदें , भाजपा का कमजोर पड़ता दाव

अंत मे रामलीला के सचिव कोमल शर्मा द्वारा बताया गया कि पढ़ने वाले बच्चो में अपने पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष परीक्षा परिणामो में कुछ प्रतिभाशाली कलाकार छात्रों को नगद पुरुस्कार राशि से पुरस्कृत एवं सम्मानित किसी गुप्त रामभक्त के द्वारा किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU