Janjgir Champa : शा. नवीन महाविद्यालय सारागाँव द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

Janjgir Champa :

Janjgir Champa : शा. नवीन महाविद्यालय सारागाँव द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

Janjgir Champa : जांजगीर चाम्पा। शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागांव जिला जांजगीर चाम्पा के छात्र छात्राओं द्वारा देवरी बांध सक्ती का भ्रमण किया गया !

Janjgir Champa : भौगोलिक भ्रमण के दौरान भूगोल विभाग प्रमुख प्रवीण कौशिक सर के द्वारा छात्रों को प्राकृतिक अपरदन चक्र की प्रकिया को प्रत्यक्ष रूप से दिखा के कक्षा में बताए गए उदाहरणों को पुनः स्मरण कराया गया साथ ही मृदा निर्माण क्रिया, विभिन्न प्रकार के चट्टानों की निर्माण प्रक्रिया व बनावट का सविस्तार से बतलाया गया।

Janjgir Champa : डॉ अंगेश चन्द्रा सर के द्वारा जल की महत्वत्ता को बताते हुए छात्रों को परिचित कराया गया कि दिसम्बर माह के अंत तक बांधो व जलयाशयों को जलाभाव के संकट से जूझना पड़ रहा है जो वहां पर आश्रित जीवों व मानव समुदाय को कैसे प्रभावित करेंगे।

Janjgir Champa : वनस्पति विभाग प्रमुख लोकनाथ लहरे सर के द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों को दिखाते हुए छात्रों को बतलाया गया कि जल की प्राप्ती के आधार पर कैक्टस के पौधों की संरचना व बनावट कैसे बदलाव होता है साथ ही अलग अलग पौधों को किस प्रकार समूहों में बांट कर अध्ययन किया जाता है उसको सविस्तार से बतलाया गया।

Janjgir Champa : शैक्षणिक भ्रमण प्राचार्य प्रो. बी. के. पटेल सर जी के अनुमति से प्रदीप पटेल सर  के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अंगेश चंद्रा, नवल किशोर अजगल्ले, योगेश साहू, राजू पटेल, प्रवीण कौशिक,  आशुतोष पैकरा, अविनाश टोप्पो, प्रमोद कश्यप, लोकनाथ लहरे एवं सीमा जलतारे मैम उपस्थित रहे भ्रमण के दौरान रॉबिन महंत जी का विशेष सहयोग महाविद्यालय के छात्रों को प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU