Janjgir-Champa latest news : धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती

Janjgir-Champa latest news :

Janjgir-Champa latest news रैली निकालकर बाबा साहब के बताए मार्गो मे चलने का दिए संदेश 

Janjgir-Champa latest news जांजगीर-चांपा !  जिले की जिला उप मुख्यालय चांपा के निकट लौह नगरी कोटाडबरी के मिनी माता चौक पर भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दुर्गा प्रसाद कुर्रे ने माल्यार्पण किया इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती हैं !

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Janjgir-Champa latest news साल 1891 को मध्य प्रदेश के महू के एक गांव में भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा स्कूल में छुआछूत और जाति-पाति का भेदभाव झेलना पड़ा विषम परिस्थितियों के बाद भी बाबा साहब ने अपनी पढ़ाई पूरी की ये उनकी काबलियत और मेहनत का ही परिणाम है कि अंबेडकर ने 32 डिग्री हासिल की यही नहीं बल्कि विदेश से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की !

इसके बाद भारत में दलित समाज के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया देश के आजादी के उपरांत संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा है। बाबा साहेब की जयंती के मौके पर उनके अनमोल विचारों को जानकर अपने जीवन में उतारने चाहिए !

Janjgir-Champa latest news बाबा साहब के जयंती के उपलक्ष में कोटा डबरी के प्रतिष्ठित स्थल मिनी माता चौक से रैली निकाला गया और यह रैली कोटा डबरी ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए चांपा नगर के मुख्य मार्गो का आतिशी भ्रमण करते हुए केराझिरिया मेंसमाज के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कुर्रे की अगुवाई में इस रैली का आयोजन किया गया !

Bijapur : बीजापुर में 204 बस्तर फाईटर जवानों का प्रशिक्षण सम्पन्न

जिसमें उन्होंने शिक्षित बनो संगठित रहो तथा संघर्ष करो जैसे प्रेरणादाई संक्षिप्त उद्बोधन से जनमानस को जोड़ने का प्रयास किया गया इसके पहले कोटा डबरी मेंसंत शिरोमणि बाबा घासीदास के जैत स्तंभ में माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ तदुपरांत संविधान निर्माता बाबा साहब के बताए मार्गो एवं विचारों पर चलने की संदेश दिया गया !

Janjgir-Champa latest news कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कुर्रे,जय सेवायक,थरोज पटेल,सागर पटेल,विनोद कुम्हार, गेंदराम कुर्रे, चंद्रकांत रात्रे, राजेश जोशी दिलीप मिरी, कुमार गौरव ,एस के बघेल, मोतीराम, योगेश कुर्रे, अशोक कुर्रे, सतनारायण, गंगा राम मिरी ,सहित वार्ड वार्ड वासी भारी संख्या में गरिमामयी उपस्थित रही,,,।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU