Jal Jeevan Mission Korea : वाहवाही में अपनी पीठ खुद थपथपाते नज़र आ रहे है लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, देखिये Video

Jal Jeevan Mission Korea : जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत पानी पहुंचाने की बात

Jal Jeevan Mission Korea :  कोरिया। एक ओर सरकार जहां हर घर पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है वही इसकी जिम्मेदारी जिस विभाग की है वह इतने महत्त्वपूर्ण कार्य को कितनी संजीदगी से कर रहे है या नही इसकी बानगी जिला कोरिया के ग्राम पंचायत उरूम दुगा के ग्राम जगदीशपुर में जाकर आसानी से समझा जा सकता है।

Jal Jeevan Mission Korea :  आपको बता दे की कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से महज लगभग 10किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत उरुम दुगा के ग्राम जगदीशपुर जो की लगभग 35 घरों की बस्ती है। वहां लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत पानी पहुंचाने की बात कर रहा है। और अपनी वाहवाही में अपनी पीठ खुद थपथपाते नज़र आ रहे है वही गांव के हालात कुछ और बात बया कर रहें है।

Jal Jeevan Mission Korea : लगभग 35घरों के इस गांव में जहां 3घरों में जल जीवन मिशन के तहत न प्लेट फार्म बना न ही उन तीन घरों तक पानी पहुंचा और न ही पाईप लाईन तो उसी गांव के अन्य चार घरों में प्लेटफार्म भी बने नल भी लगे लेकिन पानी आज भी नही मिल पा रहा, तो कही पानी लीक हो रहा जिसे छुपाने थूक पॉलिश करते हुऐ नए हुऐ कार्य में ट्यूब बांध दिया गया ऐसे में शत प्रतिशत घरों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी पहुंचाने की बात बेमानी नजर आती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU