Jagdalpur Politics : दीपक बैज के भरोसे को कायम रखने में सफल हुए टीव्ही रवि ,जतिन को दिया समर्थन, हटे मैदान से

Jagdalpur Politics :

Jagdalpur Politics : दीपक बैज के भरोसे को कायम रखने में सफल हुए टीव्ही रवि ,जतिन को दिया समर्थन, हटे मैदान से

 

Jagdalpur Politics : जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के समर्थक शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य पार्टी प्रत्याशी जतिन जायसवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए शानदार रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं। वे दीपक बैज के भरोसे को कायम रखने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। सुशील मौर्य की कुशल रणनीति के चलते निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंक चुके कांग्रेस नेता टीव्ही रवि ने जतिन जायसवाल को समर्थन दे दिया है। अब वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Jagdalpur Politics :  टीव्ही रवि ने जगदलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था। उन्होंने अपना चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया था। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते सुशील मौर्य पर पार्टी के लोगों को एक सूत्र में बांधे रखने और बगावत रोकने की महति जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जिस भरोसे के साथ सुशील मौर्य को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है, उस भरोसे पर भी खरा उतरना सुशील के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है।

Jagdalpur Politics : लिहाजा उन्होंने ठोस रणनीति बनाकर जितने भी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता पार्टी लीक से हटकर काम रहे थे, उन्हें फिर से पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ लिया। निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके टीव्ही रवि को भी मनाने में सुशील मौर्य सफल हो गए हैं। टीव्ही रवि चुनाव न लड़ने और पार्टी प्रत्याशी जतिन जायसवाल के पक्ष में काम करने का फैसला कर चुके हैं। रवि 23 अक्टूबर को रवि जतिन जायसवाल के समर्थन में अपना नाम वापस लेंगे। आज बड़ी संख्या समर्थक में टीव्ही रवि के आवास पर उनके निवास पर पहुंचे थे।

पहले तो समर्थक इस बात पर अड़े रहे कि टीव्ही रवि को चुनाव लड़ना चाहिए।लेकिन समर्थकों ने अंत में यह निर्णय लिया गया कि टीव्ही रवि को चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देना चाहिए। क्योंकि लंबे वक्त से रवि कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। ऐसे में कांग्रेस की सरकार आती है, तो निश्चित ही टीव्ही रवि के मार्गदर्शन में इलाके का विकास होगा इसी सोच के साथ समर्थकों ने टीव्ही रवि को चुनाव लड़ने का निर्णय बदलने की समझाईश दी।

अंततः टीव्ही रवि ने चुनाव न लड़ने और नाम वापस लेने का फैसला कर लिया है। दो दिनों तक चली लंबी बैठकों के बाद टीव्ही रवि ने चुनाव लड़ने का अपना फैसला बदला है। वर्ष 2018 में भी टीव्ही रवि ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, मगर वे पार्टी के दिशा निर्देशों के बाद उन्होंने चुनाव में भाग नहीं लिया। इस वर्ष भी टीव्ही रवि चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। समर्थकों के कहने पर कुछ दिन पूर्व उनके आवास में बड़ी बैठक के बाद टीव्ही रवि चुनाव लड़ने को तैयार हुए और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने भी पहुंचे थे। अब टीव्ही रवि के कांग्रेस के साथ खड़े रहकर चुनाव में जतिन का साथ देने की बात उनके समर्थकों ने कही है।

समर्थकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए टीव्ही रवि ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। अपने आवास पर आयोजित बैठक में टीव्ही रवि ने कहा कि सबके कहने पर वे नाम वापस ले रहे हैं और कांग्रेस की सरकार बनने पर उन सभी पंचायतों में काम होगा, जहां उनके समर्थक रहते हैं। इलाके के विकास के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे। इसी बीच कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी जतिन जायसवाल और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जगदलपुर सीट से कांग्रेस विजयी होती है, तो निश्चित तौर पर वे सभी कार्य पूरे होंगे जो जनता चाहती है। कोई भी काम रूकेगा नहीं।

korea latest news : व्यय प्रेक्षक ने ली एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी व वीएसटी पुलिस दल प्रभारियों की बैठक’

हम यह विश्वास दिलाते हैं कि सरकार बनते ही प्रत्येक गांव के जो लोग टीव्ही रवि के समर्थक हैं उन सभी गांवों में जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और सभी तरह के विकास कार्य जरूर होंगे। टीव्ही रवि के नेतृत्व में ही जगदलपुर की सीट हम जीत रहे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल को आस्वस्त किया कि जगदलपुर विधानसभा सीट टीव्ही रवि के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जीत रही है। टीव्ही रवि के साथ मिलकर लोग कांग्रेस के लिए काम करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU