Jagdalpur news today : माता के वार्षिक जात्रा में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

Jagdalpur news today

Jagdalpur news today संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम बिरिंगपाल में माता के वार्षिक जात्रा में शामिल हुए

Jagdalpur news today जगदलपुर।  माता हिंगलाजिन ,माता तेलंगिंन माता परदेसिन एवं माता फिरंता देवी का विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की. विभिन्न ग्रामों से आए सिरहा एवं पुजारियों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने कहा की मेला मंडई हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं और हमारी सरकार आस्था के केन्द्र माता गुड़ी जीर्णोद्धार के लिए लगातार कार्य कर रही है आज हमारी सरकार के इन प्रयासों के फलस्वरूप गांव गांव के माता के जात्रा में लोग अपार हर्ष के साथ शामिल हो रहे हैं उन्होंने ग्राम पंचायत बिरिंगपाल के माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य की सराहना करते हुए कहा की जिस तरह से इस गुड़ी का जीर्णोद्धार किया गया है वह अन्य ग्राम पंचायतें के लिए अनुकरणीय है.

Coal mill : कोयलांचल क्षेत्र में पानी की किल्लत, उग्र आन्दोलन की चेतावनी देते नजर आए श्रमिक, देखिये VIdeo

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पुजारी हेमसिंह ठाकुर,माटी पुजारी रखी मंडावी,तेलगिन माता पुजारी दिलिप ठाकुर, कोटवार बैजनाथ , मुरली पोयाम,बलदेव साहू,रघुराम बघेल,धमन नाग,आयतू मंडावी,भोला ठाकुर,मनोज बघेल, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप,शहर जिला कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU