Jagdalpur News : शिक्षा विभाग से वेतन व भत्ता लेकर बीस साल से कर रहा निगम की सेवा

Jagdalpur News : शिक्षा विभाग से वेतन व भत्ता लेकर बीस साल से कर रहा निगम की सेवा

जिले में दर्जनों स्कूल ​शिक्षक विहीन है, बावजूद सेटिंग कर जमा हुआ है यह कर्मी

एफ.आर. साहू

Jagdalpur News : जगदलपुर। नगर निगम मे गणक के पद पर अटैच हुआ कर्मचारी अमित सरकार काम को निगम सरकार की कर रहा है। इधर ​शिक्षा विभाग है कि जो न तो उससे काम ले पा रहा है, पर निगम द्वारा मांगे गए वेतन व भत्ता का पूरा भुगतान समय पर कर रहा है। एक ओर तो जिले के सैकड़ों स्कूल ​शिक्षक विहीन या एकल​ ​शिक्षकीय हैं

https://jandhara24.com/news/159915/black-roads-drank-the-blood-of-10-people-on-sunday-7-died/

Jagdalpur News : वहीं ऐसे अटैचमेंट पर गए कर्मी अपने मूल विभाग में वापस न आने के लिए प्रशासन पर पूरा दबाव बनाने कामयाब है।
सूचना के अ​धिकार से मिली जानकारी के अनुसार निगम में गणक पद पर अटैच अमित सरकार 14 अगस्त 2008 से जगदलपुर नगर निगम में सिर्फ व सिर्फ दो साल के लिए

गणक पद पर रखा गया था। गणक पद पर रहते हुए उसने निगम में पदस्थ अधिकारियों की ऐसी सेवा जारी रखी है कि बीस साल से कोई भी उसे हटा नहीं सका है। दर्जनों आयुक्त, ईई, आडिटर गुजर गए पर अमित हर सरकार में अपनी पैठ बनाते हुए अंगद की तरह जमा हुआ है। इतना ही नहीं निगम उसकी सेवा के बदले सारा वेतन व भत्ता देने के लिए

विभाग पर दबाव बनाए हुए है। ज्ञात हो कि नगर पालिका के एक स्कूल को हटाया गया था। उस समय से ही इसे व आधा दर्जन अन्य को अटैचमेंट पर लिया गया था। इधर स्कूलों की व्यवस्था जब से ​शिक्षा विभाग को सौँपी गई है तब से इनका वेतन ​शिक्षा विभाग वहन कर रहा है। ऐसे में यह विचारणीय है कि ​शिक्षा विभाग आंखें मूंदकर निगम के मांगे

CM Bhupesh Questions To PM Modi : पैर छूना, गले मिलना ये सब तो शिष्टाचार, कूटनीतिक फायदों के बारे मे भी बताए PM मोदी….मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अनुसार न सिर्फ वेतन दे रहा है ब​ल्कि समय-समय पर निगम के भत्ते तक का भुगतान अमित सरकार को कर रहा है। जबकि वह दो दशक से ​शिक्षा विभाग को सेवा ही नहीं दे रहा है। इधर प्रशासन के दबाव आते ही व उच्च स्तर पर सोर्स लगाकर निगम में ही अपनी नियु​क्ति करवाने कामयाब भी हो जाता है।

इधर इस बारे में पूछताछ करने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गोल मोल जवाब मिलता है। अमित सरकार अपनी अटैचमेंट के लिए अधिकारियों और राजनीतिक पहुंच का धौंस भी दिखाता रहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU