Jagdalpur news : विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देने पहुंचे जिला न्यायाधीश

Jagdalpur news :

Jagdalpur news : विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देने पहुंचे जिला न्यायाधीश

Jagdalpur news : जगदलपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं को क्रियान्वित करने एवं उनके प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु 4 अगस्त को जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में ग्राम माड़पाल के ग्राम पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Jagdalpur news : उक्त आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में माननीय आलोक कुमार, जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम माडपाल के निवासियों को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित कर उन्हें राज्य शासन की योजनाओं का भी लाभ लेने हेतु बताया गया।

उन्हें यह भी बताया गया कि आम नागरिक जानकारी के बिना योजनाओं की जानकारी का लाभ नहीं ले पाते है इसलिए वे जीवन में सजग रहें।

Jagdalpur news : उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 13 अगस्त 2022 के बारे में भी बताते हुए अपने प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों को त्वरित निराकृत करवाने का आग्रह करते हुए नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

also read : Muharram : मोहर्रम पर शहर की मस्जिदों में जारी 10 रोजा तकरीर जिक्रे शोह-दाए-कर्बला

Jagdalpur news : साथ ही यह भी बताया गया कि जिन पक्षकारों के लंबित मामलें आयोजित नेशनल लोक अदालत में नहीं रखे जा सकें हैं या जो पक्षकार अपने मामलों को सुलह समझौता के आधार पर निराकृत कराना चाहते हैं तो वे स्वतः उपस्थित होकर अपने मामलों को आयोजित नेशनल लोक अदालत में आवेदन प्रस्तुत कर अपने प्रकरण को निराकृत करवा सकते हैं। नेशनल लोक अदालत में प्रकरण अंतिम रूप से निराकृत होता है।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर आलोक कुमार, जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गीता बृज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  वंदना नाग सरपंच ग्राम पंचायत माडपाल सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण सत्यदेव पाण्डेय, मुंदीप्रसाद जोशी, अशोक कुमार निषाद एवं पैरालीगल वालिंटियर्स जगन्नाथ भारती उपस्थित थे।

also read : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU