(Jagdalpur News) शिक्षकों ने विकल्प पत्र एनपीएस-ओपीएस भरने से किया इंकार

(Jagdalpur News)

(Jagdalpur News) शिक्षकों ने विकल्प पत्र एनपीएस-ओपीएस भरने से किया इंकार

(Jagdalpur News) जगदलपुर। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ की बैठक रविवार को शहीद पार्क में हुई। बैठक में एनपीएस-ओपीएस के संदर्भ में सहमति व विकल्प पत्र भरने पर चर्चा की गई। चर्चा में इस बात का निर्णय लिया गया कि साल 1998 के शिक्षक एलबी किसी भी हालत में सहमति या विकल्प पत्र नहीं भरेंगे।

वर्तमान में विकल्प पत्र भरकर जमा करने के लिए शासन ने 05 मार्च तक तारीख बढ़ा दी है। बैठक में गोपेंद्र शार्दुल, एके सोनवानी, निर्मल यादव, सूरज निर्मलकर, चंद्रभूषण ठाकुर, संतोष झा, उपेंद्र अग्निहोत्री, बलीराम कश्यप, मसूराम मंडावी, तुलाराम वशिष्ठ, सूदन मौर्य, बलराम, चंदन सिंह, सुकड़ राम कश्यप, जयराम मौर्य, एमऔर पोयाम, शिवराम बघेल, फूलसिंह बघेल, रामधर नाग सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU