Jagdalpur News : शहर में घुम रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को बस्तर पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया सुरक्षित

Jagdalpur News : शहर में घुम रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को बस्तर पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया सुरक्षित

Jagdalpur News : जगदलपुर। थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि हाटगुड़ा में एक महिला गुमसुन सुनसान जगह पर बैठी है कि सूचना डायल-112 को प्राप्त होने से महिला को डायल-112 के पुलिस स्टाप द्वारा थाना लेकर आये।

CG Bijapur JOB Recruitment : सीईओ और अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती, चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा…देखिये डिटेल

Jagdalpur News : जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम पता सही नहीं बतायी जिसे वन स्टाप सखी सेंटर जगदलपुर में सुरक्षार्थ रख कर, काउन्सलिंग कराया गया।

उक्त महिला मानसिक रूप से कमजोर होने एवं अपना सही नाम पता नहीं बताने पर, महिला द्वारा जिस जिस जगह का नाम बतायी, उसके आधार पर पहचान हेतु अलग-अगल थानों में वाट्सअप के माध्यम से

उसका फोटो भेजकर पहचान कराया गया, जहाॅ पर उक्त महिला का नाम श्रीमती किरण उर्फ चंद्रवती निषाद निवासी ग्राम खुरसुनी थाना अर्जुंदा जिला बालोद का होना पता चला। महिला के परिजनो द्वारा

https://jandhara24.com/news/131946/it-raids-the-makers-of-pushpa/

बताया गया कि उनके पास जगदलपुर आने के लिये कोई साधन नहीं है, गांव के रहने वाले है बताने पर, उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता

पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के द्वारा महिला थाना स्टाफ के माध्यम से किरण निषाद को ग्राम खुरसुनी थाना अंर्जुंदा जिला बालोद ले जाकर

परिजनों को ग्राम प्रमुख एवं ग्रामीणों के समक्ष सुपुर्दनामे पर सौपा गया। सभी ग्रामीणों द्वारा बस्तर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU