Jagdalpur News मासिक लक्ष्य के साथ करें जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन

Jagdalpur News

Jagdalpur News समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Jagdalpur News जगदलपुर !  कलेक्टर चंदन कुमार ने जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। शनिवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने ग्रामवार प्रगति की समीक्षा की और मिशन के कार्यों में गति लाने पर जोर देते हुए इसके क्रियान्वयन के लिए मासिक लक्ष्य तैयार करने के निर्देश दिए।

Jagdalpur News उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों में जिले के 614 गांवों में टंकी स्थापित कर नल के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसके लिए मुख्य कार्य टंकी निर्माण, पाईप लाईन विस्तार और घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के लिए मासिक कार्ययोजना में प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित हो।

Jagdalpur News कलेक्टर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित करें, जिससे लक्ष्य को निर्धारित समयावधि से पूर्व प्राप्त किया जा सके। उन्होंने किए गए कार्य की ऑनलाइन एंट्री के कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं करने के निर्देश दिए।

Jagdalpur News उन्होंने पाईप लाईन विस्तार तथा घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने के दौरान गांवों में स्थित आंगनबाड़ी, विद्यालय आदि शासकीय संस्थानों में भी नल कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसपी मंडावी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU