Jagdalpur News : श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर में परंपरानुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा विधान संपन्न हुआ

Jagdalpur News :

Jagdalpur News : श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर में परंपरानुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा विधान संपन्न हुआ

Jagdalpur News : जगदलपुर। श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के द्वारा परंपरा विधि-विधान के साथ अर्धरात्री को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा विधान संपन्न किया गया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार भजन प्रतियोगिता का आयोजन के साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मटका फोड़ प्रतियोगिता, एवं महिलाओं के सोलह सिंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ओम शिव शक्ति मानस मंडली जगदलपुर रही।

द्वितिय स्थान पर शिवशक्ति मानस मंडली भानपुरी तथा तृतीय स्थान पर नवयुवक मानस मंडली करीतगांव एवं चतुर्थ पर सुंदरकांड रामायण मंडली जगदलपुर को पुरस्कृत किया गया।

Jagdalpur News : सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम तनुजा जोशी, द्वितीय रंजीता पानीग्राही एवं तृतीय सुनीता पांडे को पुरस्कृत किया गया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम खुशवंत पांडे, द्वितीय सुशांत पाणिग्राही एवं तृतीय गुलशन पाणिग्राही को पुरस्कृत किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू जोशी, द्वितीय तुष्टि जोशी एवं तृतीय काव्य जोशी को पुरस्कृत किया गया।

also read : CBI raid : उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई का छापा

Jagdalpur News : मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम मीनाक्षी पानीग्राही, द्वितीय संघवी पांडे, एवं तृतीय संजना पाणिग्राही को पुरस्कृत किया गया। छोटे बच्चों को फैंसी ड्रेस सांत्वना पुरस्कार आरुषि पानीग्राही, दिव्यम आचार्य आदि सभी प्रतिभागियों को समाज के अध्यक्ष ईश्वरनाथ खम्बारी द्वारा पुरस्कार किया गया।

Jagdalpur News : इस दौरान आत्माराम जोशी, नरेंद्र पाणिग्राही, सुदर्शन पाणिग्राही, विवेक पांडे, हेमंत पांडे, अनंत पांडे, दिनेश पाणिग्राही, वेनुधार पाणिग्राही, भूपेश पाणिग्राही, वैभव पांडे, चुम्मन पांडे, कृष्णा पाणिग्राही, हर्ष पाणिग्राही, मनीष पाणिग्राही एवं बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU