Jagdalpur latest news : जगदलपुर महापौर को लोगों के जीवन की चिंता नहीं- संजय पाण्डेय, देखिये VIDEO

Jagdalpur latest news

Jagdalpur latest news जगदलपुर महापौर को लोगों के जीवन की चिंता नहीं- संजय पाण्डेय

निगम स्वच्छ वार्ड में कचरा डंप कर , लगातार कर रहा है ग़ैरक़ानूनी काम, करेंगे एफआईआर

भाजपा वार्डों में महापौर कर रही है गंदी राजनीति- सुरेश गुप्ता

 

Jagdalpur latest news जगदलपुर । डोंगाघाट, शिव मंदिर वार्ड में निगम का कचरा डम्प करने एवं गोबर गैस सोलर प्लांट की बदबू ,मच्छर ,मक्खी एवं फैल रहे बैक्टीरिया के विरोध में नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय एवं मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने महापौर की अनुपस्थिति में आयुक्त के यश पैकरा को ज्ञापन सौंपा ।

विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र में डोंगाघाट,शिव मंदिर वार्ड में एक पुराने तालाब रूपी गड्ढे को भरने के नाम पर नगर निगम ने इस क्षेत्र को निगम के कचरा डालने डंपिंग स्टेशन बना दिया है । शहर का पूरा कचरा जोकि एसएलआरएम सेंटरों में सूखा और गीला कचरे का छँटाई होकर खपत हो जाना चाहिए था ,उसे रहवासी बस्ती के समीप गड्ढे में डाल कर लोगों का रहना मुश्किल बना दिया गया है ।

इसी प्रकार सोलर गोबर गैस प्लांट के नाम पर उससे निकलने वाले गोबर एवं गैस का निष्पादन नहीं किया जा रहा है ,जिसके कारण उस प्लांट के आस पास भयंकर बदबू ,मक्खी,मच्छर और अन्य बैक्टीरिया के कारण लोगों का निवास करना दूभर हो गया है तथा वार्ड में कई बीमारियां हो रही है तथा संक्रमण का ख़तरा भी बढ़ गया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि निगम यदि किसी स्थान पर कचरा डंप करता है तो उस क्षेत्र को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया जाता है । सफीरा साहू शासित निगम के द्वारा ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से लोगों की जान ख़तरे में डाल कर डोंगाघाट क्षेत्र में कचरे का डंप किया जाना, अत्यंत ग़ैर ज़िम्मेदाराना व ग़ैर क़ानूनी है ।

आयुक्त और महापौर से पूर्व में भी कई बार इस ओर ध्यान दिलाया गया है ।सामान्य सभा में भी इस विषय को पार्षद निर्मल पानीग्राही ने उठाया था,परंतु निगम ने मात्र आश्वासन देना ही उचित समझा है जबकि उस वार्ड में कचरा लगातार डाला जा रहा है ।

श्री पांडे ने कहा है कि यदि निगम कचरा डम्प करने को तत्काल नहीं रोकेगा तथा सोलर गैस प्लांट के आस पास सफ़ाई की उचित व्यवस्था नहीं करता तो निगम के ज़िम्मेदारों के ख़िलाफ़ पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखाई जाकर वार्ड वासियों के सहयोग से नेशनल हाईवे को जाम भी किया जाएगा ।

नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा है कि निगम का भाजपा पार्षदों के वार्ड में दोयज दर्जे का व्यवहार लगातार जारी है । कंगोली स्थित डम्पिंग यार्ड को ठेके पर देकर उसे उपकृत कर भाजपा वार्ड में गंदगी फैलायी जा रही है । महापौर का यह बर्ताव अत्यंत शर्मनाक है । निगम को पूर्व में भी इस समस्या से अवगत कराया जाने के बावजूद भी न केवल भ्रष्टाचार करने ,भाजपा पार्षदों को छोटा दिखाने तथा भ्रष्टाचार कर डीज़ल बचाने निगम के कृत्य का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा ।

वार्ड के पार्षद निर्मल पाणिग्रही ने कहा है कि महापौर और आयुक्त तथा सामान्य सभा में भी अपने विषय को बार बार रखने के बावजूद निगम लगातार गैर संवैधानिक कार्रवाई कर रहा है । वार्ड में लोग परेशान हो रहे हैं ,गंदगी से त्रस्त हो गए हैं तथा संक्रमित रोगों से ग्रसित हैं और भविष्य में किसी भी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।इन सब का दोषी निगम के महापौर सफ़ीरा साहू के साथ साथ निगम प्रशासन भी है ।

Amethi latest news : भ्रष्टाचार रोकने खून से लिखा खत

ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, योगेंद्र पांडे नरसिंह राव ,शिव मंदिर वार्ड के पार्षद निर्मल पाणिग्रही,दयावती देंवागन,राजपाल कसेर ,त्रिवेणी रंधारी,दिगम्बर राव,मोतीराम बघेल, आलोक अवस्थी,नीलम यादव, ममता पोटाई, शम्भूनाग, महेंद्र पटेल, अतुल कौशल,पंकज आचार्य,आशुतोष प्रसाद आचार्य,रोशन झा, मयंक नत्थानी , प्रेम यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU