(Jagdalpur latest news) वन विभाग ने किया दो वाहनों सहित लाखों की लकड़ी जब्त

(Jagdalpur latest news)

(Jagdalpur latest news) वन विभाग ने किया दो वाहनों सहित लाखों की लकड़ी जब्त

(Jagdalpur latest news) जगदलपुर। वन विभाग के अमले ने बीती रात नानगुर ब्लाक के ग्राम बामनरास से अवैध तरीके से कीमती लकड़ियों की तस्करी करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/
(Jagdalpur latest news) मुख्य वन संरक्षक मो. शाहिद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग दो कारों में अवैध रूप से कीमती लकड़ियों का परिवहन करते हुए नानगुर की ओर से जगदलपुर की तरफ आ रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की 5 टीमें बनाई गई। इसके बाद उक्त टीमों को तत्काल ही मौके पर रवाना कर दिया गया।

(Jagdalpur latest news) इलाके की घेराबंदी करने के बाद टीम ने वहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी लेना शुरू की। इसी दौरान देर रात करीबन 1 बजे टीम ने एक स्कोर्पियो वाहन सीजी 18 टी 0342 और एक टवेरा वाहन सीजी 04 एचए 3641 को चेकिंग के लिए रोका।

चेकिंग में टीम ने वाहनों से 34 नग कीमती लकड़ियां बरामद की, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही स्क्रोपियो जिसकी कीमत पांच लाख रुपए और टवेरा की कीमत चार लाख रुपए आंकी गई है।

(Dudhwa Eco Learning) दुधावा ईको लार्निग सेंटर में पर्यटकों को लुभाने के लिए अब पैडल मोटर बोट भी शुरू, देखिये Video


पूछताछ में वाहन में सवार चारो आरोपियों अमित कश्यप, लक्ष्मण, लखेश्वर कश्यप और सुंदर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU