Jagdalpur Corporation : टंकी सफाई के नाम पर निगम कर रही घोटाला, कांग्रेस की निगम सरकार 10 सालों से वार्ड वासियों को पिला रहा अशुद्ध पानी- साबे

Jagdalpur Corporation :

Jagdalpur Corporation निगम के समस्त टंकीयो में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही

 

Jagdalpur Corporation जगदलपुर।आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव तरुणा साबे के अगुवाई में अशुद्ध व रंगीन पानी निगम के नलों में आपूर्ति होने के मामले में निगम आयुक्त को ध्यानाकर्षित करने व त्वरित कार्यवाही की मांग को लेकर आयुक्त से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।

लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर ने कहा कि नगर निगम के द्वारा पूरे वार्डो में जल आपूर्ति की जाती है ।नगरनिगम के जल आपूर्ति से ही पूरे वार्ड वासियों की जीवन जुड़ा हुआ है।दैनिक जीवन मे नहाना कपड़े,बर्तन धोने जैसे चीज़ों से लेकर पीने के लिए पानी हेतु भी सभी वार्ड वासी निगम के जल आपूर्ती पर निर्भर है।लेकिन इसके बावजूद नगर निगम द्वारा लगातार अशुद्ध पानी व केमिकल युक्त पानी वार्डो में आपूर्ती की जा रही है।

तरुणा ने निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के इंजीनियर से बात करने पर पता चला कि टँकी की सफाई के लिए साल में दो बार सफाई करने के नाम पर एक टँकी में लाखों रुपये खर्च किये जाते है।यह सफाई सिर्फ और सिर्फ कागजों पर रहती है और सफाई के नाम पर निगम लाखों रुपये का घोटाला हर साल करती आ रही है।

उन्होंने कहा कि अगर सच में निगम अपनी पानी की टंकियों की सफाई करवाती तो सालों तक शुद्ध जल लोगों को मिलता।प्रत्येक वार्ड से रंगीन पानी कीड़े वाली पानी गंदा पानी की शिकायत नही आती।अगर निगम के द्वारा किसी भी टँकी की सफाई का काम किया जाता तो उस दिन जल आपूर्ति अवरुद्ध होती है। प्रमुख अखबारों में इसकी सूचना जरूर प्रेषित की जाती है मगर आज तक इस तरह की कोई चीज़ जगदलपुर के वार्ड वासियों को जानकारी नही है।

तरुणा ने कहा कि निगम के द्वारा इंद्रावती नदी में वाटर प्यूरिफायर हेतु लाखो का प्लांट लगाया जा रहा है। अब जनता खुद अनुमान लगा सकती है कि जब सफाई के नाम पर लाखों का घोटाला हो रहा है तो वाटर प्यूरिफायर के नाम पर भी अशुद्ध जल की आपूर्ति ही मात्र किया जाएगा। आम आदमी पार्टी की यूनिट द्वारा जब पानी की टँकीयो का निरक्षण किया गया तो अधिकतर टंकियां खुली पाई गई।ढक्कन भी नही है साथ ही साथ टंकियों के ऊपर व आसपास दारू की बोतलें नशे की चीज़ें,पाउच पाई गई।इस प्रकार की चीज़ों से अनुमान लगता है कि असमाजिक तत्वों द्वारा कभी भी पूरी टँकी में किसी प्रकार का केमिकल या जहर मिला दिया जा सकता है टँकी की सुरक्षा पर निगम का कोई भी ध्यान नही है। लाखो जानों के साथ खिलवाड़ कर रही है नगर निगम।

Jagdalpur Commissionerate : विश्वास और सुरक्षा के तहत सभी योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन : कमिश्नर
उन्होंने कहा कि आज टँकी, पाइप लाइन की सफाई, टँकी की सुरक्षा व दो वार्डो में आ रहे गुलाबी पानी की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।अगर जल्द इसका निराकरण नही हुआ तो आम आदमी पार्टी इस पूरे घोटाले को उजागर करते हुए मोर्चा खोलेगी।ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता नवनीत सराठे व सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU