Jagdalpur Collector कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों का किया निरीक्षण

Jagdalpur Collector

Jagdalpur Collector कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के दिए निर्देश

Jagdalpur Collector जगदलपुर !   कलेक्टर  विजय दयाराम के ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा जगदलपुर शहर में किए जा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोलबाजार के उन्नयन कार्य, समुंद चैक का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय धरमपुरा के नवीनीकरण कार्य, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में निर्मित आर्चरी भवन, रनिंग ट्रेक, बस्तर विश्वविद्यालय के एमसीए अध्ययन शाला, इतवारी बाजार में बनाए जा रहे मल्टीलेवल पार्किंग व कमर्शियल भवन व इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया।

Dantewada :  10 जुलाई तक चलाया जाएगा मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का आठवां चरण 

उन्होंने कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। समय-सीमा में निर्माण पूरा नहीं होने पर तथा निर्माण के दौरान गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने स्वामी आत्मानंद विद्यालय धरमपुरा के नवीनीकरण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता  एके सिहं, अनुविभागीय अधिकारी  आरएन सिन्हा सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU