Jagdalpur Breaking : खूंखार तेंदुआ ने 160 किमी का सफर ट्रक के निचले हिस्से में बैठ कर पूरा किया

Jagdalpur Breaking :

Jagdalpur Breaking तेंदुए ने 160 किमी का सफर ट्रक के निचले हिस्से में बैठ कर पूरा किया

Jagdalpur Breaking जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ के कांकेर में छह महीने की एक मादा तेंदुआ ने कांकेर से जगदलपुर तक करीब 160 किमी का सफर ट्रक के निचले हिस्से में बैठकर पूरा कर लिया।

ट्रक के गंतव्य तक पहुंचने के बाद ट्रक चालक को इस बात का आभास हुआ कि उसके ट्रक में तेंदुआ है।

ये घटना करपावंड से सामने आई है। बुधवार को करपावंड में खाद्य निगम का एक ट्रक चावल भरकर कांकेर से पहुंचा था। चावल खाली करने के बाद मजदूरों को लगा कि ट्रक के निचले हिस्से में कोई है। थोड़ी देर देखने के बाद उन्हें तेंदुए का बच्चा दिखा। लोगों ने इसे बाघ का बच्चा समझा। कुछ देर में ये बात पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंची।

Assembly elections : कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार ने कारगिल का चैप्टर प्रदेश के सिलेबस से निकाल दिया था, जनता फौजियों के अपमान का इस चुनाव में बदला ले : नड्डा

एसडीओ आशीष कोटरवानी ने बताया कि बच्चा डरा हुआ था और वह ट्रक के नीचे ही छिप गया। लंबे इंतजार के बाद जब वह निकला तो उसे पकड़ा गया। उसे प्राथमिक उपचार देकर उसके भोजन की व्यवस्था की। बच्चे को रायपुर के जंगल सफारी जू के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU