Jagdalpur Breaking : मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने मारी बाज़ी, देखिये VIdeo

Jagdalpur Breaking :

Jagdalpur Breaking  झोली में आया गोल्ड मेडल एवं हुआ भारतीय टीम में चयन

Jagdalpur Breaking जगदलपुर !   बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के बस्तर मार्शल आर्ट एकेडमी की 6 बच्चियों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिनांक 18 मई से 22 मई तक आयोजित हुए छठवें एम एम ए राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें बस्तर की सभी 6 बेटियों ने 6 मेडल प्राप्त किया, जिसमें से एक बच्ची ने ब्रांच मेडल एवं 5 बच्चियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया, पहला गोल्ड माही डोंगरे को दूसरा गोल्ड पलक नाग को तीसरा गोल्ड तनु प्रिया को चौथा गोल एजेंस एन श्रेया को और पांचवा गोल्ड श्रेया शर्मा को प्राप्त हुआ और एक ब्रांच मेडल माही मेश्राम को प्राप्त हुआ।

बस्तर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर के 6 बच्चियों ने पार्टिसिपेट किया और छह के छह मेडल लेकर बस्तर वापस लौटी जो बच्चियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है वह आगामी दिनों में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने हेतु 2 से 7 अगस्त तक आबू धाबी में जाकर भारत देश के लिए अपना जौहर दिखाएंगी !

Naxalite incident : आखिर कब निकलेगा झीरम का सच!

बस्तर के बेटियों ने गोल्ड मेडल लेकर पूरे भारत देश में छत्तीसगढ़ एवं बस्तर का नाम रोशन किया है, ये खिलाड़ी जैसे ही जगदलपुर पहुंचे यहां के खेल प्रेमी जनता एवं खिलाड़ियों ने परिजनों के द्वारा गाजे-बाजे बम पटाखे के साथ बच्चियों का स्वागत किया गया एवं फूल माला से स्वागत करते हुए उनका मुंह मीठा कराया और पूरे शहर में विजय जुलूस निकाला गया।

बाइट_ममता पाण्डे,मार्शल आर्ट कोच।
बाइट_माही, मार्शल आर्ट्स गोल्ड मैडलिस्ट।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU