Jagdalpur Breaking : नक्सली हमले में 11 जवान शहीद, निजी वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ाया, वाहन के उड़ गए परखच्चे और सड़क पर बन गया काफी गहरा गड्डा

Jagdalpur Breaking :

Jagdalpur Breaking बारूदी सुरंग विस्फोट 11 जवान शहीद

Jagdalpur Breaking जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर नक्सली प्रभावित क्षेत्र में आज नक्सलियों ने निजी वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे जिला रिजर्व पुलिस बल के 11 जवान घटना स्थल पर शहीद हो गए।
https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
Jagdalpur Breaking बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की सूचना मिलने पर अरनपुर थाना क्षेत्र से जवानों का एक दल पालनार इलाके में गश्त पर गया हुआ था, जब ये जवान वाहन में सवार होकर लौट रहे थे !

तब आज दोपहर पालनार के आसपास नक्सलियों ने निजी वाहन को बारूदी सुरंग से विस्फोट किया जिससे एक वाहन चालक सहित ग्यारह जवान शहीद हो गए, कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है।
Chhattisgarh : भ्रष्ट सरकार ने छत्तीसगढ़ को किया खोखला, कार्यकर्ताओं की बदौलत बनेगी भाजपा की सरकार- विधायक अकलतरा
Jagdalpur Breaking श्री सुंदरराज ने बताया कि घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है, इलाके में सर्चिंग जारी है, विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Jagdalpur Breaking इस घटना में प्रधान आरक्षक जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम,

जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोडिय़ाम और जगदीश कवासी के साथ ही

धनीराम यादव शहीद हो ये।

Jagdalpur Breaking प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माओवादी घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति दुख जतो हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक योजना के साथ माओवादियों का सफाया करने की बात कही।

इधर बस्तर सांसद दीपक बैज ने इस घटना दुख जताया तथा केन्द्रीय गृह मंत्री से चर्चा की।

Jagdalpur Breaking बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को अरनपुर थाना क्षेत्र के हिड़मा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी !

जिस पर दंतेवाडा के पुलिस उप महानिरीक्षक ने एक अभियान लांच कर जवानों को सर्चिंग आपरेशन के लिए रवाना किया था।जवान इस आपरेशन से दोपहर में लौट रहे थे कि उनके वाहन को नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया !

Jagdalpur Breaking जिससे वाहन के चालक समेत 11 जवान मौके पर ही शहीद हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ दंतेवाडा के पुलिस उप महानिरीक्षक भी मौके पर पहुंच गए है।

शहीद जवानों एवं विस्फोट में उड़ाए गए निजी वाहन के चालक के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाने के लिए एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई है।

उन्होने बताया कि घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर जंगली क्षेत्र में हैं।उन्होने बताया कि घटना में शहीद सभी जवान जिला रिजर्व पुलिस बल के थे।

Jagdalpur Breaking घटना के बारे में मिली और जानकारी के अनुसार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर काफी गहरा गड्डा बन गया।राज्य में लम्बे समय बाद नक्सलियों के हमले में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU