Jagdalpur : शांति और विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता – कवासी लखमा

Jagdalpur :

Jagdalpur शांति और विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता – कवासी लखमा

हमारी सरकार के प्रयासों से संवेदनशील क्षेत्रों में हो रहा है समेकित विकास – रेखचंद जैन

Jagdalpur जगदलपुर । बस्तर के प्रभारी तथा राज्य के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा तथा संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने झीरम घाटी क्षेत्र के गांवों में बनने वाली सडक़ का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी ने कहा की शांति और विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है और हमारी सरकार दोनों ही मोर्चों पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में कामयाब रही है हमारी सरकार की नीतियों के कारण आज बस्तर में शांति है और संवेदनशील वनांचल क्षेत्रों तक विकास पहुंच रही है कनकापाल जैसे वनांचल में सडक़ निर्माण इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतिम ग्रामों को भी विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है मेरे विधानसभा क्षेत्र के इस अंतिम ग्राम पंचायत में सडक़ निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग को आज पूरा कर दिया गया है इस संवेदनशील वनांचल क्षेत्र के लोग भी अब सडक़ के माध्यम से मुख्यधारा से जुड जाएंगे।

CGPSC में सहायक संचालक के पद पर चयन से परिवार में खुशी का माहौल

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुकमा महेश्वरी बघेल,ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, जिला पंचायत सदस्य भरत बघेल, जनपद उपाध्यक्ष नाजिम खान, जनपद सदस्य मनीषाकश्यप, मनकदेई, नीलावती, सरपंचगण जितेन्द्र मंडावी, सुकराम नाग,हडमा मंडावी, सुकलधर, पिंकी मरकाम, सोमडी सोढ़ी,उप सरपंच विजय नाग, रामधर, बालसिंह नाग, कृष्णा ठाकुर,जयदीप भदौरिया, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप,संतोष सिंह, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप,शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU