International Women’s Day अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनधारा मीडिया समूह आयोजित करने जा रहा है ” हमसे है ज़माना “

International Women's Day

International Women’s Day हमसे है ज़माना कार्यक्रम आज जनमंच में
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजन
ये जनधारा मीडिया ग्रूप का आयोजन हैं 
सेल्फ़ डिफ़ेंस के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी रखा गया है ।

International Women’s Day  आज रविवार को जनमंच में दोपहर 3.15 pm को महिलाओं के सेल्फ डिफेंस सीखाने लिए MIXED MARSHAL ART trainer के द्वारा सेल्फ डिफेंस का सेशन रखा जाएगा.

 

International Women’s Day  रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनधारा मीडिया समूह द्वारा रविवार 5 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से जनमंच, विज्ञान केंद्र के पास सड्डू, रायपुर में ‘हमसे है ज़माना’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं के लिए स्वस्थ और सुरक्षित समाज की परिकल्पना पर चर्चा की जाएगी।

International Women’s Day  इस कार्यक्रम में रायपुर डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा, एडिशनल एसपी चंचल तिवारी, मिक्स्ड मार्शल आर्ट एकेडमी की को-फाउंडर डॉक्टर दिव्या खरे, कराटे क्विन हर्षा साहू, सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मोनाली गुहा, मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर कार्य करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली पैडवुमन अमिता कुमार, रायपुर लीगल हेड एंड डिफेंस काँसिल से सोनाली रॉय और एजुकेशनिस्ट व सोशल एक्टिविस्ट डॉ प्रीता लाल जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

सेल्फ डिफेंस का होगा सेशन जनमंच में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाने के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट ट्रेनर द्वारा सेल्फ डिफेंस का सेशन रखा गया है। यह सेल्फ डिफेंस WARRIORS ACADEMY के फाउंडर नितिन खरे और उनकी टीम के द्वारा बताया जाएगा, जो वर्तमान में मिक्स्ड मार्शल आर्ट के चेयरमैन हैं और छत्तीसगढ़ एमएमए के मेंबर हैं। उन्हें वूमेन सेफ्टी के विषय में कार्य करने के लिए उन्हें राजीव पांडे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU