International Plastic Bag Free Day 2023 : प्लास्टिक की अनदेखी से खतरे में जीवन….पढ़े पूरी स्टोरी

International Plastic Bag Free Day 2023 : प्लास्टिक की अनदेखी से खतरे में जीवन....पढ़े पूरी स्टोरी

International Plastic Bag Free Day 2023 : प्लास्टिक की अनदेखी से खतरे में जीवन….पढ़े पूरी स्टोरी

International Plastic Bag Free Day 2023 : दुनियाभर में हर साल 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यही है

International Plastic Bag Free Day 2023 : प्लास्टिक की अनदेखी से खतरे में जीवन....पढ़े पूरी स्टोरी
International Plastic Bag Free Day 2023 : प्लास्टिक की अनदेखी से खतरे में जीवन….पढ़े पूरी स्टोरी

https://jandhara24.com/news/164822/godi-mein-leke-jani-khodi-yeh-jijaji-pawan-singhs-sister-in-law-shalini/

International Plastic Bag Free Day 2023 : कि प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरुकता फैलाई जाए, क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का बड़ा कारक है.

बता दें कि, जिस तरह इसे 20वीं सदी में विज्ञान का चमत्कार माना गया था, ठीक उसी तरह 21वीं सदी आते-आते यह चमत्कार हमारे लिए अभिशाप बन गया.

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए कई संस्थाएं और लोग अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं. कोई अभियान चलाकर लोगों को पॉलीथिन के नुकसान बता रहा है,

तो कोई फ्री में कपड़े की थैलियां बांट रहा है.

दरअसल, साधारण सी दिखने वाली पॉलीथिन हम सभी के जीवन में जी का जंजाल बन गई है. अपनी सुविधा और कम कीमतों के चलते प्लास्टिक हमारे लाइफस्टाइल में सर्वव्यापी हो गया है,

जोकि बेहद नुकसानदायक है. बता दें कि, हर साल लाखों टन प्लास्टिक कचरा फेंक दिया जाता है, जिसका अधिकांश हिस्सा महासागरों में चला जाता है,

Sherlyn Chopra New Photoshoot : बदन दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा….देखे नया फोटोशूट

और इस प्रक्रिया में वन्यजीवों और पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान पहुंचाता है. इसके हानिकारक प्रभाव ने इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर और पेड़-पौधों को भी नहीं छोड़ा है.

इन्हीं हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 3 जुलाई के दिन अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है.

International Plastic Bag Free Day 2023 : प्लास्टिक की अनदेखी से खतरे में जीवन....पढ़े पूरी स्टोरी
International Plastic Bag Free Day 2023 : प्लास्टिक की अनदेखी से खतरे में जीवन….पढ़े पूरी स्टोरी

साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाने की शुरुआत की गई. यह ग्लोबल स्तर पर की गई एक पहल है.

इसका उद्देश्य लोगों में जागरुकता फैलाते हुए प्लास्टिक बैग के उपयोग को ख़त्म करना है. इस दिन के द्वारा प्लास्टिक और डिस्पोज़ल ले जाने वाले उपकरणों के बारे में भी जागरूकता फैलाना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU