International cricket council टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजे गए सूर्यकुमार यादव

International cricket council

International cricket council  सूर्यकुमार यादव को ‘पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार

International cricket council  दुबई  !  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वर्ष 2023 के लिए टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा है।

सूर्यकुमार को लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है। सूर्यकुमार को इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 टीम ऑफ द ईयर में भी रखा गया था और उन्हें कप्तान बनाया गया था। सूर्या लगातार दो बार टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले वर्ष 2022 के लिए भी उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

International cricket council   उन्होंने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, उगांडा के अल्पेश रमजानी और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है। सूर्याकुमार ने पिछले वर्ष 17 पारियों में 733 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 48.86 और स्ट्राइक रेट 155.95 का रहा था।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “इस प्रारूप में अपने प्रदर्शन के लिए लगातार पुरस्कार जीतना कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं केवल तभी सपना देख सकता था जब मैंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था”

 

Commercial Tax Department वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी टीम के साथियों के साथ इस सफलता को टी-20 क्रिकेट के एक बड़े वर्ष में जारी रख सकता हूं, जबकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में पुरुष टी-20 विश्वकप नजदीक है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU